ETV Bharat / bharat

कर्नाटक उपचुनाव : आज से नामांकन, 5 दिसम्बर को मतदान - EVM

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) संजीव कुमार ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 11-18 नवम्बर तक है. वहीं मतदान की तिथि 5 दिसम्बर है और मतों की गिनती 9 दिसम्बर को होगी.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 12:08 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 11-18 नवम्बर निर्धारित की गयी है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) संजीव कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी.

संजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मतदान की तारीख 5 दिसम्बर निर्धारित की गई है, जबकि मतों की गिनती 9 दिसम्बर को होगी. आदर्श चुनाव आचार संहिता भी सोमवार से लागू हो जाएगी.

कुमार ने बताया कि आगामी उप-चुनावों में 37 लाख 50 हजार से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 19.12 लाख पुरुष मतदाता और 18.37 लाख महिला मतदाता शामिल हैं, जबकि 399 अन्य श्रेणी में आते हैं.

CEO ने कहा कि उपचुनावों के लिए कुल 4185 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे और चुनाव के सुचारु संचालन के लिए कुल 22,958 मतदान कर्मियों की आवश्यकता होगी.

पढ़ें - झारखंड विधानसभा चुनाव : BJP ने जारी की 52 उम्मीदवारों की सूची

राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव पहले 21 अक्टूबर को होने थे, लेकिन चुनाव आयोग (EC) ने चुनाव को स्थगित कर दिया था क्योंकि 17 विधायकों की अयोग्यता से संबंधित मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित था.

जानकारी के लिए बता दें कि उनकी अयोग्यता पर फैसला पिछले महीने शीर्ष अदालत ने सुरक्षित रखा था.

बेंगलुरु : कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 11-18 नवम्बर निर्धारित की गयी है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) संजीव कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी.

संजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मतदान की तारीख 5 दिसम्बर निर्धारित की गई है, जबकि मतों की गिनती 9 दिसम्बर को होगी. आदर्श चुनाव आचार संहिता भी सोमवार से लागू हो जाएगी.

कुमार ने बताया कि आगामी उप-चुनावों में 37 लाख 50 हजार से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 19.12 लाख पुरुष मतदाता और 18.37 लाख महिला मतदाता शामिल हैं, जबकि 399 अन्य श्रेणी में आते हैं.

CEO ने कहा कि उपचुनावों के लिए कुल 4185 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे और चुनाव के सुचारु संचालन के लिए कुल 22,958 मतदान कर्मियों की आवश्यकता होगी.

पढ़ें - झारखंड विधानसभा चुनाव : BJP ने जारी की 52 उम्मीदवारों की सूची

राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव पहले 21 अक्टूबर को होने थे, लेकिन चुनाव आयोग (EC) ने चुनाव को स्थगित कर दिया था क्योंकि 17 विधायकों की अयोग्यता से संबंधित मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित था.

जानकारी के लिए बता दें कि उनकी अयोग्यता पर फैसला पिछले महीने शीर्ष अदालत ने सुरक्षित रखा था.

Intro:Body:



 

Amaravati, Nov 10 (IANS) In a shocking incident, a man was killed during an argument for two rupees in Andhra Pradesh's East Godavari district, police said.



The incident occurred late Saturday in Valasapakala village under Kakinada rural block.



According to police, Suvarnaraju (24), a construction worker, had gone to a cycle shop for inflating his cycle tyres. As he did not have two rupees to pay, there was an argument with shop owner Samba.



The worker allegedly manhandled Samba for abusing him. Enraged over this, Samba's friend Appa Rao, who was present nearby, picked up an iron rod and hit Suvarnaraju on his head.



Locals rushed Suvarnaraju to Kakinada government general hospital, where he died while undergoing treatment.



The police registered a murder case against Samba and Appa Rao. Police picked up Samba while the main accused is on the run.

 


Conclusion:
Last Updated : Nov 11, 2019, 12:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.