ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना संकट के कारण कोई मुख्य अतिथि नहीं : विदेश मंत्रालय - गणतंत्र दिवस 2021

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में किसी अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष या विदेशी मेहमान मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे.

गणतंत्र दिवस 2021
गणतंत्र दिवस 2021
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 7:04 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना महामारी की वैश्विक परिस्थियों के कारण भारत के गणतंत्र दिवस 2021 के मुख्य समारोह में कोई विदेशी मेहमान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल नहीं होंगे. भारत ने इस वर्ष के मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया था, लेकिन महामारी के कारण उन्होंने आने में असमर्थता जाहिर की थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का बयान

गौरतलब है कि इससे पहले विगत पांच जनवरी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी भारत यात्रा रद्द करने की घोषणा की थी. ब्रिटेन के पीएम के भारत आने की सूरत में यह गणतंत्र दिवस समारोह में किसी भी ब्रिटिश पीएम की दूसरी यात्रा होती. इससे पहले 1993 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर मुख्य अतिथि बने थे.

दरअसल, 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. तब से हम हर साल गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं. 26 जनवरी, 2021 को भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है.

इस मौके पर हर साल भारत किसी न किसी देश के प्रमुख को अपना अतिथि बनाता रहा है. 1950 से 2020 तक गणतंत्र दिवस पर भारत 80 विदेशी अतिथियों की मेजबानी कर चुका है. गणतंत्र भारत के विदेशी अतिथियों की पूरी सूची

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत यात्रा रद्द करने के बाद पीएम मोदी से फोन पर बात की थी. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया था कि जॉनसन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया.

यह भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा रद्द, गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय सह आवास, 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा था, 'बीती रात घोषित राष्ट्रीय लॉकडाउन के आलोक में और कोरोना वायरस के नये प्रकार के फैलने की गति के मद्देनजर प्रधानमंत्री (जॉनसन) ने कहा है कि उनके लिए यह जरूरी है कि वह ब्रिटेन में मौजूद रहें, ताकि वह वायरस के खिलाफ घरेलू प्रतिक्रिया पर ध्यान दे सकें.'

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना महामारी की वैश्विक परिस्थियों के कारण भारत के गणतंत्र दिवस 2021 के मुख्य समारोह में कोई विदेशी मेहमान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल नहीं होंगे. भारत ने इस वर्ष के मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया था, लेकिन महामारी के कारण उन्होंने आने में असमर्थता जाहिर की थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का बयान

गौरतलब है कि इससे पहले विगत पांच जनवरी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी भारत यात्रा रद्द करने की घोषणा की थी. ब्रिटेन के पीएम के भारत आने की सूरत में यह गणतंत्र दिवस समारोह में किसी भी ब्रिटिश पीएम की दूसरी यात्रा होती. इससे पहले 1993 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर मुख्य अतिथि बने थे.

दरअसल, 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. तब से हम हर साल गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं. 26 जनवरी, 2021 को भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है.

इस मौके पर हर साल भारत किसी न किसी देश के प्रमुख को अपना अतिथि बनाता रहा है. 1950 से 2020 तक गणतंत्र दिवस पर भारत 80 विदेशी अतिथियों की मेजबानी कर चुका है. गणतंत्र भारत के विदेशी अतिथियों की पूरी सूची

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत यात्रा रद्द करने के बाद पीएम मोदी से फोन पर बात की थी. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया था कि जॉनसन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया.

यह भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा रद्द, गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय सह आवास, 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा था, 'बीती रात घोषित राष्ट्रीय लॉकडाउन के आलोक में और कोरोना वायरस के नये प्रकार के फैलने की गति के मद्देनजर प्रधानमंत्री (जॉनसन) ने कहा है कि उनके लिए यह जरूरी है कि वह ब्रिटेन में मौजूद रहें, ताकि वह वायरस के खिलाफ घरेलू प्रतिक्रिया पर ध्यान दे सकें.'

Last Updated : Jan 14, 2021, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.