नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र में तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर पिछले छह माह में कोई घुसपैठ नहीं हुई है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.
राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल की ओर से सवाल पूछा गया था कि पिछले छह महीने में पाकिस्तान और चीन की सीमा पर क्या घुसपैठ में बढ़ोतरी हुई है ?
इस सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संक्षिप्त रूप से कहा कि चीन सीमा पर किसी तरह की घुसपैठ नहीं हुई है. अपने जवाब में नित्यानंद राय ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से फरवरी में घुसपैठ की 47 बार कोशिशें हुई हैं.
उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर घुसपैठ को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इसमें सीमा पर कांटेदार बाड़ लगाने जैसे काम प्रमुख हैं. इसके अलावा इंटेलिजेंस और ऑपरेशनल कॉर्डिनेशन में तकनीक का प्रयोग भी बढ़ाया गया है.
मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-चीन मुद्दे पर संसद में बयान दिए कि 15 जून को गालवान घाटी में एक चीन-भारत सैनिक आमना-सामना हुआ था, जिसमें भारतीय सेना ने चीनी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया था.चीनी पक्ष ने पश्चिमी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में घुसपैठी करने के कई प्रयास किए.
पढ़ें : जया बोलीं- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं, रवि किशन ने दिया ऐसा जवाब
नित्यानंद राय के बयान पर एमएचए अधिकारी ने स्पष्ट किया कि उनका बयान रक्षा मंत्री के बयान के विरोध में नहीं है.