नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार के दौरान दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों पर अपनी बात रखी. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में हर एक व्यक्ति का इलाज होगा.
उन्होंने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के 31 जुलाई तक पांच लाख कोरोना के मामले वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बयान से डर के हालत पैदा हुए हैं. 31 जुलाई के अंत तक दिल्ली में 5.5 लाख केस नहीं होंगे. दिल्ली में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है.
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति अभी नियंत्रण में है. दिल्ली में बड़े स्तर पर टेस्टिंग की जा रही है. एम्स के विशेषज्ञ अस्पतालों की मदद कर रहे हैं.
दिल्ली में होम आइसोलेशन पर हुए विवाद पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा इस पर कोई विवाद नहीं है. छोटी-छोटी बातों को वेबजह तूल देने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में प्रतिदिन 16 हजार ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं. दिल्ली में 4 गुना कोरोना टेस्ट बढ़ाए गए.
राज्यों के सीएम से मिलकर बनाई रणनीति
गृहमंत्री ने कहा कि एनसीआर में बढ़ते कोरोना मरीजों को कम करने के लिए दिल्ली समेत अन्य राज्यों के सीएम से मिलकर रणनीति बनाई गई है. दिल्ली में रह रहे लोग चाहे वो किसी भी प्रदेश के है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.
दिल्ली में हर इंसान का इलाज किया जाएगा. अपने इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि श्रमिकों को लेकर भी तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात हुई. अभी तक 63 लाख श्रमिकों को ट्रेनों से सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया है.
बता दें कि, दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले पर केंद्र और राज्य की केजरीवाल सरकार मिल कर काम कर रही है. अभी हाल ही में ही दिल्ली के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 10000 से ज्यादा बेड़ों वाला कोविड केयर सेंटर और अस्पताल बनाया गया है. जिसका जायजा बीते दिन यानी शनिवार (27 जून) को गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम ने लिया था.