हैदराबाद : देश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू का कहर देखने को मिल रहा है. ऐसे में ओडिशा के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने राज्य में संभावित बर्ड फ्लू परिदृश्य की समीक्षा की. समीक्षा में पता चला कि आज तक राज्य में इस बीमारी का प्रकोप नहीं हुआ है.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निगरानी गतिविधियों को तेज करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले, प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी
इसी क्रम में कर्नाटक पोल्ट्री बोर्ड के अध्यक्ष कंथाराजू ने कहा कि राज्य में अब तक बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है. कुछ अफवाहें किसानों और पोल्ट्री फार्म मालिकों को नुकसान पहुंचा रही हैं. जिला प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहा है.