श्रीनगर: श्रीनगर एनआईटी प्रबंधन ने छात्रों को होस्टल खाली करने का आदेश दिया है. इसके बाद छात्रों ने छात्रावास खाली कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर के एनआईटी श्रीनगर के रजिस्ट्रार ने एक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी. इसके तहत अगले आदेश तक सभी कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और होस्टल खाले कराए गए हैं.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सोपोर में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर
इस आदेश के बाद छात्रों ने होस्टल खाली कर दिया है. एनआईटी प्रबंधन ने राज्य के बाहर से आकर पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बसों का इंतजाम भी किया है.
इससे पहले श्रीनगर के डिप्टी कमीशनर का इस मामले में कहा था क्लास सस्पेंड नहीं किया गया है. लेकिन आज कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों से होस्टल खाली करने का आदेश जारी कर दिया.
फिलहाल कारणों का पता नहीं लग पाया है. अधिक जानकारी का इंतजार है.