तिरुवनंतपुरम: चुनावी मौसम में जहां एक तरफ बेतुके बयान देखने को मिल रहे है तो वहीं दूसरी तरफ एक तस्वीर ऐसी भी सामने आई है, जो शिष्टता को दर्शाती है. यह तस्वीर है रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और शशि थरुर की.
मंगलवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर से अस्पताल में मिलने पहुंची. वह एक मंदिर में पूजा करने के दौरान गिरकर घायल हो गए थे. गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोट आई. इसके बाद आज निर्मला सीतारमण ने अस्पताल पहुंचकर थरूर का हाल जाना. थरूर ने इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए सीतारमण की तारीफ की.
इस मुलाकात की तस्वीर शशि थरूर ने ट्विटर पर शेयर की. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सीतारमण के स्वभाव ने मुझे काफी छुआ. जो अपने व्यस्त चुनावी अभियान से समय निकालकर मुझसे मिलने के लिए अस्पताल आईं. भारतीय राजनीति में यह शिष्टाचार का दुर्लभ गुण है. उन्हें ऐसा करते हुए देखकर अच्छा लगा.
पढ़ें: केरल : पूजा के दौरान गिरे शशि थरूर, सिर में गंभीर चोट
बता दें कि सोमवार को अपने प्रचार अभियान से पहले थरूर तुलाभरम पूजा करने मंदिर गए हुए थे. इसी दौरान अचानक वह गिर पड़े और उनको सिर में चोट लग गई.
इस घटना के बाद मंदिर में अफरातफरी के हालात हो गए. थरूर को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद थरूर के सिर में 11 टांके लगाए गए थे. बता दें, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे है.