नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के टिकट से वंचित होने के बाद निर्भया ट्रस्ट के महासचिव सर्वेश तिवारी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आरोपियों को टिकट नहीं देने के आह्वान की अनदेखी कर रही है.
सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में उन्होंने बिहार चुनाव में सभी 70 सीटों के टिकट वितरण पर निराशा व्यक्त की.उन्होंने दावा किया कि स्पष्ट रूप से घोर अनियमितताएं हुईं हैं. नेतृत्व ने महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव सहित आवाजों को अनदेखा कर दिया. तिवारी गोविंदगंज से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे.
दिसंबर 2012 में निर्भया ट्रस्ट का गठन किया गया था. ट्रस्ट हिंसा की शिकार महिलाओं की सहायता करता है. कांग्रेस ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 49 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. इसमें शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा और बांकीपुर से शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव को बिहारगंज सीटों से उतारा गया.
कांग्रेस ने 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले बिहार चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. पार्टी बिहार में महागठबंधन के हिस्से के रूप में कुल 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.