ETV Bharat / bharat

नेपाल में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक भारतीय सहित नौ लोगों की मौत - nine died in nepal

नेपाल पुलिस को अनुसार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक भारतीय सहित नौ लोगों की मौत हो गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 9:38 PM IST

काठमंडू: नेपाल में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी है कि मारे गए नौ लोगों में से एक भारतीय व्यक्ति था.

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मो इरफान सिद्दीकी के रूप में हपई है. पुलिस के अनुसार सिद्दीकी की मौत उस वक्त हुई जब उसकी बाइक नवलपरासी जिले में एक जीप से टकरा गई.

पुलिस ने बताया कि काठमांडू के बाहरी इलाके में नेपाल के एक वाहन की चपेट में आने से दो पैदल यात्रियों की मौत हो गई.

पढ़ें- मुंबई: दोस्त को बचाने गया शख्स डूबा, नेवी की मदद से दोनों की तलाश जारी

इसके अलावा काठमांडू के बाबरमहल में एक टैक्सी की चपेट में आने से एक अन्य मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई.

जबकि कपिलवस्तु, डांग, मोरांग, पायथन और सप्तरी जिलों में भी अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई.

काठमंडू: नेपाल में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी है कि मारे गए नौ लोगों में से एक भारतीय व्यक्ति था.

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मो इरफान सिद्दीकी के रूप में हपई है. पुलिस के अनुसार सिद्दीकी की मौत उस वक्त हुई जब उसकी बाइक नवलपरासी जिले में एक जीप से टकरा गई.

पुलिस ने बताया कि काठमांडू के बाहरी इलाके में नेपाल के एक वाहन की चपेट में आने से दो पैदल यात्रियों की मौत हो गई.

पढ़ें- मुंबई: दोस्त को बचाने गया शख्स डूबा, नेवी की मदद से दोनों की तलाश जारी

इसके अलावा काठमांडू के बाबरमहल में एक टैक्सी की चपेट में आने से एक अन्य मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई.

जबकि कपिलवस्तु, डांग, मोरांग, पायथन और सप्तरी जिलों में भी अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.KATHMANDU FES33
NEPAL-INDIAN-ACCIDENTS
Indian among nine people killed in separate road accidents in Nepal
By Shirish B Pradhan
         Kathmandu, Jul 7 (PTI) An Indian man was among the nine people killed in separate road accidents in Nepal on Sunday, police said.
         Moirfan Siddiqi from Uttar Pradesh was killed when his bike was hit by a jeep in Nawalparasi district.         
         Two pedestrians died after they were hit by a vehicle in Nepaltar on the outskirts of Kathmandu, they said.
         A motor cyclist was killed when he was hit by a taxi in Babarmahal in Kathmandu.
         Five people lost their lives in separate road accidents in Kapilvastu, Dang, Morang, Pyuthan and Saptari districts. PTI SBP
RS
07071535
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.