ETV Bharat / bharat

देविंदर सिंह मामले की जांच NIA ने संभाली, पूछताछ के लिए लाया जाएगा दिल्ली

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 1:04 PM IST

एनआईए ने तीन आतंकवादियों को घाटी से बाहर ले जाने के दौरान गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा पूछताछ के लिए पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात देविंदर सिंह को दिल्ली लाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

NIA to probe case of JK DSP
पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात देवेंद्र सिंह

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा पूछताछ के लिए पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात देविंदर सिंह को दिल्ली लाया जाएगा.

बता दें कि एनआईए ने तीन आतंकवादियों को घाटी से बाहर ले जाने के दौरान गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मामले की जांच का जिम्मा संभाला है.

इस बारे में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद एनआईए ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढे़ं : गिरफ्तार डीएसपी 26 जनवरी के लिए रच रहा था बड़ी आतंकी साजिश, जांच में मिले संकेत

गौरतलब है कि पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात देविंदर सिंह को सप्ताहांत प्रतिबंधित संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू जिला कमांडर नावीद बाबु, आतिफ और वकील इरफान मीर के साथ गिरफ्तार किया गया था.

पढे़ं : देविंदर सिंह से संसद पर हमले की पूछताछ भी करेगी एनआईए टीम

चारों को दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार में यात्रा करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से हथियार भी बरामद हुए थे.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा पूछताछ के लिए पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात देविंदर सिंह को दिल्ली लाया जाएगा.

बता दें कि एनआईए ने तीन आतंकवादियों को घाटी से बाहर ले जाने के दौरान गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मामले की जांच का जिम्मा संभाला है.

इस बारे में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद एनआईए ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढे़ं : गिरफ्तार डीएसपी 26 जनवरी के लिए रच रहा था बड़ी आतंकी साजिश, जांच में मिले संकेत

गौरतलब है कि पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात देविंदर सिंह को सप्ताहांत प्रतिबंधित संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू जिला कमांडर नावीद बाबु, आतिफ और वकील इरफान मीर के साथ गिरफ्तार किया गया था.

पढे़ं : देविंदर सिंह से संसद पर हमले की पूछताछ भी करेगी एनआईए टीम

चारों को दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार में यात्रा करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से हथियार भी बरामद हुए थे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL3
NIA-JK-DSP
NIA to probe case of J-K DSP caught while ferrying three terrorists
          New Delhi, Jan 18 (PTI) The National Investigation Agency will probe a case in which a senior Jammu and Kashmir police officer was arrested while ferrying three terrorists out of the valley, an official spokesman said on Saturday.
          Davinder Singh, posted as the deputy superintendent of police, was arrested last weekend along with Naveed Babu, self-styled district commander of banned Hizbul Mujahideen, a new recruit Atif and an advocate Irfan Mir.
          The four were caught with arms and ammunition while they were travelling in a car near Qazigund on the national highway in south Kashmir.
          After receiving orders from the Union Home Ministry, the NIA has re-registered this case and started the investigation, the spokesman said. PTI SKL
AAR
AAR
01180958
NNNN
Last Updated : Jan 18, 2020, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.