ETV Bharat / bharat

NIA ने बेंगलुरु में जब्त की IED सामग्री, JMB आतंकी से मिली लीड - देसी उपकरणों का उपयोग

एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी इस्लाम की सूचना के आधार पर सुरक्षा ने बेंगलुरु से इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की सामग्री बरामद की है. जानिए पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:06 PM IST

बेंगलुरु: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को कहा कि उसने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के बेंगलुरु दस्ते से आईईडी की सामग्री बरामद की है. .

एनआईए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जहीदुल इस्लाम से मिली सूचना के आधार पर यह सामग्री जब्त की गयी. इस्लाम एनआईए द्वारा गिरफ्तार किये गए आतंकवादियों में से एक है.

उसने कहा कि 2014 में वर्द्धमान में धमाका करने वाले ये आतंकवादी गिरफ्तारी से बचने और भारत में जेएमबी की गतिविधियां चलाने के लिए के लिए बेंगलुरु भाग गये थे. बेंगलुरु में ये अतिबेले, काडुगोडी, के आर पुरम, चिक्का बनवारा, शिकारीपाल्या और इलेक्ट्रॉनिक सिटी में रहते थे.

एनआईए ने कहा कि उसे बेंगलुरु में उनके इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित ठिकाने से कई चीजें मिली हैं जिनका उपयोग आईईडी और ग्रेनेड बनाने के लिए किया जाना था.

इन सामानों प्लास्टिक में लिपटे घनाभ के आकार की बैटरियां, बिजली के तार, एक कैपेसिटर, तीन स्विच, एक माइक्रो लीथियम सेल, एक प्लास्टिक पारदर्शी बक्सा और उसमें सफेद कागज में लिपटा काला रसायन, दस्ताना, पहचानपत्र, किराया समझौते और बंगाली में लिखे पत्र शामिल हैं.

विज्ञप्ति के अनुसार 2018 में बेंगलुरु में डकैती के दौरान लूटे गये एक डिजिटल कैमरा और चांदी की चीजें भी जब्त की गयी है.

एनआईए के मुताबिक बेंगलुरु और उसके आस-पास जेएमबी के जो आतंकवादी छिपे थे, उन्होंने 2017 में जून और अक्टूबर के बीच कर्नाटक की सीमा से सटे तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक पहाड़ी पर देसी उपकरणों का उपयोग करके अपने रॉकेट गोलों का परीक्षण किया था.

19 सितंबर से एनआईए की हिरासत में चल रहे इस्लाम ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने अपने साथियों- हबीबुर, आरिफ (बांग्लादेश) और फहीम उर्फ फहाद के साथ मिलकर देशी उपकरणों का उपयोग करते हुए तीन रॉकेट गोलों का परीक्षण किया था और बाद में उनके अवशेषों को उन्होंने छिपा दिया.

विज्ञप्ति के मुताबिक उसी जगह से एनआईए ने विस्फोटक सामग्री के अवशेष जैसे 1.5-1.5 वोल्ट की आठ बैटरियां, एक खाली बेलनाकर कार्टन, तार के टुकड़े जब्त किए.

विज्ञप्ति के अनुसार शहर में सोलादेवनहल्ली थानाक्षेत्र में उनके चिक्कबनवारा ठिकाने से जांच एजेंसी को आठ जुलाई को पांच इंप्रोवाइज्ड हथगोले, तीन फ्रैबीकेटेड ग्रेनेड कैप, तीन आईईडी सर्किट, एक टाइमर उपकरण, तीन रॉकेट बेंड,

एक जैकेट, नौ एम एम की पिस्तौल, उसकी गोलियां, एक एयरगन, संदिग्ध विस्फोटक पाउडर और अन्य सामग्री मिली थी.

पढ़ें- शरद पवार के खिलाफ ED ने दर्ज की FIR

कर्नाटक में इस दस्ते का भंडाफोड़ करने के बाद शहर के सोलादेवनहल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया.

एनआईए ने इस मामले को अपने हाथ में लिया और उसने नयी दिल्ली के एनआईए थाने में भादंसं और अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम की विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत फिर से मामला दर्ज किया.

पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान में खागरागढ़ के एक मकान में दो अक्टूबर, 2014 को बम धमाके में दो व्यक्तियों की जान चली गयी थी और एक अन्य घायल हो गया था.

बेंगलुरु: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को कहा कि उसने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के बेंगलुरु दस्ते से आईईडी की सामग्री बरामद की है. .

एनआईए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जहीदुल इस्लाम से मिली सूचना के आधार पर यह सामग्री जब्त की गयी. इस्लाम एनआईए द्वारा गिरफ्तार किये गए आतंकवादियों में से एक है.

उसने कहा कि 2014 में वर्द्धमान में धमाका करने वाले ये आतंकवादी गिरफ्तारी से बचने और भारत में जेएमबी की गतिविधियां चलाने के लिए के लिए बेंगलुरु भाग गये थे. बेंगलुरु में ये अतिबेले, काडुगोडी, के आर पुरम, चिक्का बनवारा, शिकारीपाल्या और इलेक्ट्रॉनिक सिटी में रहते थे.

एनआईए ने कहा कि उसे बेंगलुरु में उनके इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित ठिकाने से कई चीजें मिली हैं जिनका उपयोग आईईडी और ग्रेनेड बनाने के लिए किया जाना था.

इन सामानों प्लास्टिक में लिपटे घनाभ के आकार की बैटरियां, बिजली के तार, एक कैपेसिटर, तीन स्विच, एक माइक्रो लीथियम सेल, एक प्लास्टिक पारदर्शी बक्सा और उसमें सफेद कागज में लिपटा काला रसायन, दस्ताना, पहचानपत्र, किराया समझौते और बंगाली में लिखे पत्र शामिल हैं.

विज्ञप्ति के अनुसार 2018 में बेंगलुरु में डकैती के दौरान लूटे गये एक डिजिटल कैमरा और चांदी की चीजें भी जब्त की गयी है.

एनआईए के मुताबिक बेंगलुरु और उसके आस-पास जेएमबी के जो आतंकवादी छिपे थे, उन्होंने 2017 में जून और अक्टूबर के बीच कर्नाटक की सीमा से सटे तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक पहाड़ी पर देसी उपकरणों का उपयोग करके अपने रॉकेट गोलों का परीक्षण किया था.

19 सितंबर से एनआईए की हिरासत में चल रहे इस्लाम ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने अपने साथियों- हबीबुर, आरिफ (बांग्लादेश) और फहीम उर्फ फहाद के साथ मिलकर देशी उपकरणों का उपयोग करते हुए तीन रॉकेट गोलों का परीक्षण किया था और बाद में उनके अवशेषों को उन्होंने छिपा दिया.

विज्ञप्ति के मुताबिक उसी जगह से एनआईए ने विस्फोटक सामग्री के अवशेष जैसे 1.5-1.5 वोल्ट की आठ बैटरियां, एक खाली बेलनाकर कार्टन, तार के टुकड़े जब्त किए.

विज्ञप्ति के अनुसार शहर में सोलादेवनहल्ली थानाक्षेत्र में उनके चिक्कबनवारा ठिकाने से जांच एजेंसी को आठ जुलाई को पांच इंप्रोवाइज्ड हथगोले, तीन फ्रैबीकेटेड ग्रेनेड कैप, तीन आईईडी सर्किट, एक टाइमर उपकरण, तीन रॉकेट बेंड,

एक जैकेट, नौ एम एम की पिस्तौल, उसकी गोलियां, एक एयरगन, संदिग्ध विस्फोटक पाउडर और अन्य सामग्री मिली थी.

पढ़ें- शरद पवार के खिलाफ ED ने दर्ज की FIR

कर्नाटक में इस दस्ते का भंडाफोड़ करने के बाद शहर के सोलादेवनहल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया.

एनआईए ने इस मामले को अपने हाथ में लिया और उसने नयी दिल्ली के एनआईए थाने में भादंसं और अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम की विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत फिर से मामला दर्ज किया.

पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान में खागरागढ़ के एक मकान में दो अक्टूबर, 2014 को बम धमाके में दो व्यक्तियों की जान चली गयी थी और एक अन्य घायल हो गया था.

ZCZC
URG GEN NAT
.BENGALURU MDS9
KA-NIA IED
NIA seizes IED materials from Jamat-ul-Mujahideen Bangladesh
Bengaluru module
Bengaluru, Sep 24 (PTI) The National Investigation Agency
said on Tuesday that it has recovered Improvised Explosive
Device materials from the Bengaluru module of
Jamat-ul-Mujahideen Bangladesh (JMB) which was busted this
year.
The items were seized based on the information
provided by Jahidul Islam, one of the terror operatives held
by the investigation agency, an NIA release said.
These operatives, who carried out the Burdwan blast in
2014, had fled to Bengaluru to escape arrest and carry out the
activities of JMB in India, it said.
         In Bengaluru, they stayed in Atibele, Kadugodi, KR
Puram, Chikka Banavara, Shikaripalya and Electronic City.
         The NIA said it found several articles from their
Electronic City hideout in Bengaluru, which were meant to be
used for preparation of Improvised Explosive Devices (IED)
andgrenades.
The items seized included two cuboid shaped batteries
wrapped with plastic tape and electrical wire, one capacitor,
three switches, one micro lithium cell, a plastic transparent
box containing black colour chemical wrapped in a white paper,
hand gloves, identity cards, rent agreement of one of the
hideouts and handwritten letters in Bengali language.
         A digital camera and silver articles looted during
dacoities in Bengaluru in 2018 have also been seized by NIA on
the basis of information provided by Jahidul Islam, the
release said.
         The JMB operatives who had holed up in and around
Bengaluru had test-fired rocket shells prepared by them using
a crude device between June and October, 2017 on a hill in
Krishnagiri district of Tamil Nadu bordering Karnataka.
          Jahidul Islam, who is in NIA custody from September
19, told interrogators that he along with his accomplices
Habibur, Arif (Bangladesh) and Fahim alias Fahad had test
fired three rocket shells prepared by them using a crude
device and later concealed the remnants of the third test
fired rocket shell, the release said.
          From this place, NIA seized remnants of explosive
materials such as eight batteries of 1.5 volt each, a hollow
cylindrical carton used for launching the rocket shell and
pieces of electrical wire, according to the release.
          From their Chikkabanavara hideout under
Soladevanahalli police station limits in the city, the
investigation agency had found five improvised hand grenades,
three fabricated grenades caps, three IED circuits, one timer
device, two rocket bends, one body of jacket, one 9 mm pistol
with live rounds, one air gun, suspected explosive powders and
other materials on July 8.
         After the module was busted in Karnataka, a case was
registered at the Soladevananhalli police station in the city.
         The NIA took over this case and re-registered a case
under various sections of the Indian Penal Code and Prevention
of Unlawful Activities Act at the NIA police station in New
Delhi.
Two persons were killed and another was injured in a
bomb explosion at a house in the Khagragarh locality of
Burdwan in West Bengal on October 2, 2014.
The JMB was banned by the Bangladesh government in
2005, while India banned it this year in May.PTI GMS
BN
BN
09242033
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.