श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार की सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. एनआईए की दो टीमों ने जिले के पट्टन गांव, पल्हालन और कांसपोरा इलाके में छापेमारी की, जो शाम तक जारी रही.
सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने मंगलवार सुबह गुलाम रसूल वाजह के आवास पर छापा मारा और पूरे घर की तलाशी ली. इस दौरान एनआईए की दूसरी टीम ने कांसपोरा के रहने वाले शाहीन अहमद लोन के भी घर पर छापेमारी की.
सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई आतंकवादी गतिविधियों के लिए आर्थिक मदद के मामले से जुड़ी है.
एनआईए ने बारामूला के खोजाबाग में भी भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा शाखा की उपाध्यक्ष हलीमा बेगम के घर पर भी छापेमारी की.
हलीमा बेगम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनके यहां तारिक अहमद मीर नाम का एक शख्स रहता था, जिसका संबंध दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले से है और यह शख्स से भी भाजपा से जुड़ा हुआ था. एनआईए द्वारा जिसे कुछ महीने पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंदर सिंह के मामले में गिरफ्तार किया गया था. एनआईए ने मंगलवार को इस संबंध में तारीक अहमद मीर के कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बडगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर
बता दें कि एनआईए ने मंगलवार को बारामूला के साथ-साथ श्रीनगर के पीरबाग में स्थित तफाजुल अहमद नाम के व्यक्ति के घर पर छापेमारी की और कई अहम दस्तावेज जब्त किए.