भंडारा : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 10 मासूमों की माैत मामले में महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है. आयोग ने यह नोटिस राज्य सरकार के साथ ही मुख्य सचिव व डीजीपी को जारी किया है. साथ ही आयोग ने इस प्रकरण में चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
वहीं महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने सोमवार को भंडारा अस्पताल का दौरा किया, जहां आग लगने से 10 शिशुओं की मौत हो गई थी. मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्वित करने का निर्देश दिया कि उन माताओं और परिवारों की उचित देखभाल की जाए, जिन्होंने हादसे में अपने बच्चे खो दिए हैं. आग में जान गंवाने वाले कुछ बच्चों की माताएं भंडारा में विभिन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती हैं. भंडारा में चार मंजिला जिला अस्पताल की नवजात विशेष देखभाल इकाई में गत शुक्रवार देर रात आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन पर बोली एनसीपी, लोगों का विश्वास जीतने को पीएम खुद लगवाएं टीका
सोमवार को ठाकुर ने अस्पताल का दौरा किया और जिला कलेक्टर एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चर्चा की. ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आग की घटना में अपने बच्चे गंवाने वाली माताओं और परिवारों की पूरी देखभाल की जाए.