ETV Bharat / bharat

अगले महीने आ सकती है नई साइबर सुरक्षा नीति - दूरसंचार कंपनियों

चीन के साथ तनातनी और बढ़ते साइबर अपराध से निपटने के लिए सरकार नई साइबर सुरक्षा नीति लाने जा रही है. नई साइबर सुरक्षा नीति विचार-विमर्श के अंतिम चरण में है. माना जा रहा है कि नई साइबर सुरक्षा नीति अगले महीने आ सकती है.

cyber security
साइबर सुरक्षा
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 6:38 PM IST

नई दिल्ली : भारत की नई साइबर सुरक्षा नीति विचार-विमर्श के अंतिम चरण में है. इसे अगले महीने सरकार ला सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि नई साइबर सुरक्षा नीति जल्द ही लागू की जाएगी. नई नीति में वित्तीय धोखाधड़ी और पहचान के खतरे के विभिन्न पहलुओं और उन्हें रोकने के तरीके शामिल होंगे. राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक अधिकारी और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अधिकारी नई नीति बनाने पर काम कर रहे हैं और यह 2013 की नीति का संशोधित और बेहतर संस्करण होगा. नई नीति में निश्चित रूप से साइबर अपराध को परिभाषित करेंगे.

पिछले कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने भी दूरसंचार कंपनियों से नेटवर्क में किसी भी कमी की जांच करने के लिए सूचना सुरक्षा ऑडिट शुरू करने के लिए कहा है. जुलाई में दूरसंचार विभाग ने सुरक्षा ऑडिट करने और एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए सभी वेब पोर्टलों और वेबसाइटों को लिखा था. पत्र में सरकारी पोर्टलों को भी ऑनलाइन सुरक्षा पर काम करने को कहा था.

पढ़ें-कोरोना : नाक के जरिये दी जाने वाली दवा बना रहा भारत बायोटेक

सितंबर में, केंद्र सरकार ने एक चीनी कंपनी के राजनेताओं, नौकरशाहों और पत्रकारों सहित हजारों भारतीयों पर ऑनलाइन गतिविधि और डेटा की निगरानी के आरोपों की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वय अधिकारियों के अनुसार भारत पर हर रोज 300 से अधिक साइबर हमले किए जाते हैं. भारत में साइबर अपराध कोविड -19 के दौरान भी बढ़े हैं. स्कैमर के नकली संस्करण बनाकर कई नागरिकों को शिकार बनाया गया है.

सीमा पर भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़पों के बाद भारत सरकार ने संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए 200 से अधिक चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार ने एप प्रतिबंध के बाद चीन से साइबर हमलों से बचने के लिए चेतावनी जारी कर निगरानी बढ़ा दी थी.

नई दिल्ली : भारत की नई साइबर सुरक्षा नीति विचार-विमर्श के अंतिम चरण में है. इसे अगले महीने सरकार ला सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि नई साइबर सुरक्षा नीति जल्द ही लागू की जाएगी. नई नीति में वित्तीय धोखाधड़ी और पहचान के खतरे के विभिन्न पहलुओं और उन्हें रोकने के तरीके शामिल होंगे. राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक अधिकारी और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अधिकारी नई नीति बनाने पर काम कर रहे हैं और यह 2013 की नीति का संशोधित और बेहतर संस्करण होगा. नई नीति में निश्चित रूप से साइबर अपराध को परिभाषित करेंगे.

पिछले कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने भी दूरसंचार कंपनियों से नेटवर्क में किसी भी कमी की जांच करने के लिए सूचना सुरक्षा ऑडिट शुरू करने के लिए कहा है. जुलाई में दूरसंचार विभाग ने सुरक्षा ऑडिट करने और एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए सभी वेब पोर्टलों और वेबसाइटों को लिखा था. पत्र में सरकारी पोर्टलों को भी ऑनलाइन सुरक्षा पर काम करने को कहा था.

पढ़ें-कोरोना : नाक के जरिये दी जाने वाली दवा बना रहा भारत बायोटेक

सितंबर में, केंद्र सरकार ने एक चीनी कंपनी के राजनेताओं, नौकरशाहों और पत्रकारों सहित हजारों भारतीयों पर ऑनलाइन गतिविधि और डेटा की निगरानी के आरोपों की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वय अधिकारियों के अनुसार भारत पर हर रोज 300 से अधिक साइबर हमले किए जाते हैं. भारत में साइबर अपराध कोविड -19 के दौरान भी बढ़े हैं. स्कैमर के नकली संस्करण बनाकर कई नागरिकों को शिकार बनाया गया है.

सीमा पर भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़पों के बाद भारत सरकार ने संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए 200 से अधिक चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार ने एप प्रतिबंध के बाद चीन से साइबर हमलों से बचने के लिए चेतावनी जारी कर निगरानी बढ़ा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.