दरअसल नेपाल में ठंड के कारण गुलाब का उत्पादन कम है. ऐसे में कम उपलब्धता के कारण नेपाल ने वेलेंटाइन डे के दिन भारत से लगभग डेढ़ लाख गुलाब के फूल आयात करने का फैसला किया है.
फ्लोरिकल्चर एसोसिएशन नेपाल (FAN) के अध्यक्ष कुमार कासजू श्रेष्ठ ने बताया कि वैलेंटाइन डे पर करीब दो लाख गुलाबों की आवश्यक्ता होगी. उन्होंने बताया कि नेपाल में मोहब्बत के इस खास दिन के लिए भारतीय गुलाबों की बहुत अधिक मात्रा में मांग है.
आयात किए जाने वाले गुलाब की कीमत नेपाल की मुद्रा (NPR) में लगभग 15 मिलियन होगी. ये वर्तमान भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 93.76 लाख रुपये होती है.
इससे पहले गत 2018 में 12.5 मिलियन NPR के गुलाब आयात किए गए थे.