लखनऊ : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) नेता साध्वी प्राची ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि नक्सलवाद, आतंकवाद, बलात्कार, ये सब नेहरू खानदान की देन है. मेरठ के एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचीं साध्वी प्राची ने यह विवादित टिप्पणी की.
साध्वी प्राची ने कहा कि दुष्कर्म को रोकने के लिए एक उपाय है, जो हैदराबाद की पुलिस ने किया है और इस कृत्य के लिए हैदराबाद की पुलिस को सम्मनित करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीख लेकर उन्नाव कांड पर ऐसी ही कार्रवाई करनी चाहिए.
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ही पार्टी की नेता और भाजपा सांसद मेनका गांधी की चिंता पर कहा कि वह सिर्फ जानवरों से प्यार करती हैं, इसलिए जानवरों को बचाने की कोशिश कर रही हैं.
दरअसल, हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या करने के आरोपियों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने पर मेनका ने कहा था कि 'जो भी हुआ बहुत भयानक हुआ है. इस देश के लिए...आप लोगों को इसलिए नहीं मार सकते क्योंकि आप ऐसा करना चाहते हैं. आप कानून को अपने हाथ में नहीं सकते हैं, उन्हें (आरोपियों को) अदालत से तो फांसी मिलने ही वाली थी.
पढ़ें- दुष्कर्म या हत्या के आरोप साबित होने पर हटाए जाएं नेता : सुब्रह्मण्यन स्वामी
साध्वी प्राची ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश जब सत्ता में होते हैं, तो बलत्कारियों का बचाव करते हैं, और आज जब विपक्ष में हैं तो धरना दे रहे हैं.