नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन राष्ट्रीय परामर्श (आवंटन प्रक्रिया) के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है.
एमसीसी ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित/भाग लेने के लिए पंजीकृत छात्रों के लिए पहले और दूसरे राउंड की काउंसलिंग के कार्यक्रम को संशोधित किया है.
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, NEET SS 2020 की पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया चार दिसंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर 2020 तक चलेगी. काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए च्वाइस फिलिंग 5 दिसंबर से 7 दिसंबर 2020 तक छात्रों के लिए उपलब्ध होगी.
सीट आवंटन की प्रक्रिया 8 दिसंबर 2020 को होगी और परिणाम 9 दिसंबर 2020 को एमसीसी द्वारा प्रकाशित किए जाएंगे.
जिन छात्रों का चयन किया गया है और उन्हें संबंधित संस्थान द्वारा सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 10 दिसंबर से 17 नवंबर 2020 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए सूचित किया गया है.
काउंसलिंग और च्वाइस फाइलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया का दूसरा चरण 18 दिसंबर 2020 से शुरू होगा.
पढ़ें :- नीट यूजी मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग राउंड टू के लिए पुनर्निर्धारित
एमसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - www.mcc.nic.in पर NEET SS 2020 का संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल प्रकाशित किया है.
छात्र नीचे दिए गए सीधे लिंक पर जा कर संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं :-
https://www.mcc.nic.in/MCCSS/Documents/SS-Schedule-for-online-Counselling-2020.pdf