नई दिल्ली : एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी सूचना के अनुसार नीट 2020 के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. एग्जाम अथॉरिटी ने यह भी पुष्टि की कि मेडिकल उम्मीदवारों को भी आवेदन पत्र में उनके द्वारा चयनित प्राथमिकताओं के अनुरूप परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं.
नीट 2020 के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए कई चिंताओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाएगा.
जो उम्मीदवार नीट 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर लॉग इन करके एनटीए द्वारा जारी विस्तृत अधिसूचना को भी पढ़ सकते हैं. https://data.nta.ac.in/Download/Notice/Notice_20200820173254.pdf
उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा केंद्र
नीट 2020 एडमिट कार्ड जल्द ही एनटीए द्वारा जारी किए जाने की पुष्टि के बाद नोटिस में यह भी कहा गया है कि सेंटर सिटी के आवंटन की अग्रिम सूचना एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जा रही है.
2020 के सत्र के लिए कोविड-19 महामारी के कारण मेडिकल प्रवेश परीक्षा में काफी देरी हुई है. ऐसे में उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एग्जाम सेंटर बदलने का विकल्प दिया था.
उन परिवर्तनों के अनुरूप एजेंसी ने शहरों के आवंटन के बारे में जानकारी ntaneet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशित की है.
एनटीए नीट 2020 हेल्पलाइन नंबर
नीट 2020 मेडिकल प्रवेश परीक्षा 13 सितंबर को होने वाली है. उम्मीदवारों के पास दिन के दिशानिर्देशों और एसओपी के संबंध में कई प्रश्न हैं, जिनका परीक्षण करने के लिए उनके द्वारा पालन किए जाने की आवश्यकता है.
ऐसे सभी प्रश्नों का समाधान करने के लिए हेल्पलाइन स्थापित किया गया है, जो उम्मीदवारों के प्रश्नों का जवाब देंगे. नीट 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार हेल्पलाइन के माध्यम से पहुंच सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर : 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और 8882356803
ईमेल हेल्पलाइन: neet@nta.ac.in