पटना: राजधानी में बारिश रुक गई है लेकिन जल जमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है. आम से लेकर खास तक इसमें फंसे हुए हैं. पिछले तीन दिनों से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी अपने परिवार के साथ घर में कैद हो गए थे. एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें रेस्क्यू किया है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास में भी पानी घुस गया था. इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी कुमार रवि और एनडीआरएफ की टीम राजेंद्र नगर स्थित उप मुख्यमंत्री के आवास पहुंची. पूरे परिवार को बोट पर बैठाकर बाहर निकाला.
बता दें कि राजधानी पटना में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश का पानी कई इलाकों में प्रवेश कर चुका है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास में बारिश का पानी करीब 4 फिट पानी घुस गया है. इसकी जानकारी सुशील मोदी ने जिला प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद उन्हें पूरे परिवार के साथ रेस्क्यू किया गया.
अब तक कुल 29 लोगों की मौत
इसके अलावा पानी पटना में बोरिंग रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री सतेंद्र नारायण सिंह, भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास में भी घुस गया है. रिपोर्ट के मुताबिक बारिश से अबतक कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ेंः पटना में जलजमाव से हाईकोर्ट जज भी प्रभावित, SDRF की बोट का लिया सहारा
यातायात बाधित
बाढ़ और बारिश की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गो के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. राज्य में कई जगह बाढ़ का पानी घरों, दुकानों और अस्पतालों में घुस गया है. बारिश की वजह से ट्रेनों की आवाजाही, सड़क परिवहन और विमान के संचालन पर असर पड़ा है. लंबी दूरी की 12 ट्रेनों और कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
अधिकारियों को किया गया अलर्ट
गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, महानंदा जैसी बड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे कई जगहों पर बांध टूटने का खतरा पैदा हो गया है. जल संसाधन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है और जिला अधिकारियों से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.
केंद्र ने पहले से ही खतरनाक जगहों पर बचाव व राहत अभियानों के लिए राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल और राज्य आपदा अनुक्रिया बल को तैनात कर दिया है.