ETV Bharat / bharat

गुजरात: NDRF की टीम ने रेस्क्यू किया नौ फुट लंबा मगरमच्छ - heavy rainfall

बारिश से न केवल इंसन परेशान हैं, बल्कि जानवर भी बारिश की मार झेल रहे हैं. गुजरात के वडोदरा में एक इलाके में जलभराव के बीच नौ फुट लंबा मगरमच्छ देखा गया. इसकी सूचना मिलते ही एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया गया है.

मगरमच्छ
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:10 PM IST

वडोदरा: एनडीआरएफ की टीम ने गुजरात के वडोदरा से एक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया है. ये मगरमच्छ बाढ़ के पानी के सहारे वडसार इलाके में आ गया था. मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया गया है.

मगरमच्छ काफी बड़ा बताया जा रहा है. मगरमच्छ की कुल लंबाई नौ फुट है. जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार विश्वामित्र नदी में करीब 600 मगरमच्छ पाए जाते हैं.

NDRF की टीम ने रेस्क्यू किया मगरमच्छ, देखें वीडियो.

गुजरात के कई इलाके बाढ़ से ग्रसित हैं. लोगों के घरों में पानी भर गया है. ऐसे में कई रिहायशी इलाकों में पानी के जीव आ जाते हैं. इन दिनों बारिश के चलते सड़कों पर कई मगरमच्छों को भी देखा गया है.

बारिश से जूझ रहे पांच हजार लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं एनडीआरएफ की वन जीवों को बचाने के लिए काम कर रही टीम ने अब तक 15 मगरमच्छों, छह सांप और दो कछुओं को बचा लिया है.

वडोदरा: एनडीआरएफ की टीम ने गुजरात के वडोदरा से एक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया है. ये मगरमच्छ बाढ़ के पानी के सहारे वडसार इलाके में आ गया था. मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया गया है.

मगरमच्छ काफी बड़ा बताया जा रहा है. मगरमच्छ की कुल लंबाई नौ फुट है. जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार विश्वामित्र नदी में करीब 600 मगरमच्छ पाए जाते हैं.

NDRF की टीम ने रेस्क्यू किया मगरमच्छ, देखें वीडियो.

गुजरात के कई इलाके बाढ़ से ग्रसित हैं. लोगों के घरों में पानी भर गया है. ऐसे में कई रिहायशी इलाकों में पानी के जीव आ जाते हैं. इन दिनों बारिश के चलते सड़कों पर कई मगरमच्छों को भी देखा गया है.

बारिश से जूझ रहे पांच हजार लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं एनडीआरएफ की वन जीवों को बचाने के लिए काम कर रही टीम ने अब तक 15 मगरमच्छों, छह सांप और दो कछुओं को बचा लिया है.

Intro:વડોદરા એનડીઆરએફની ટિમ દ્વારા 9 ફૂટ મહાકાય મગરનું કરાયું રેસ્ક્યુ..Body:વડોદરા જળપ્રલય બાદ શહેરમાં મગરો સોસાયટી અને રાજમાર્ગો પર આવી ગયા હતા..વડોદરા શહેરમાંથી પસાર થતી સર્પા કાર વિશ્વામિત્રીમાં માગરોનું ઘર કહેવાય છે..આ વિશ્વામિત્રી નદીમાં 600થી વધારે મગરો વસવાટ કરે છે...

Conclusion:વડોદરા શહેરમાં પુરની સ્થિતિ વચ્ચે એનડીઆરાએફની ટિમ શહેરમાં લોકોને સહીસલામત રીતે રેસ્ક્યુ કરી સલામત સ્થળે ખસેડી રહી છે..ત્યારે આ પુરની સ્થિતિ વચ્ચે શહેરના વડસર વિસ્તારમાં રેહાસી વિસ્તારમાં 9 ફૂટ મહાકાય મગર ઘૂસ્યો હતો..આ વિસ્તારમાં વરસાદી પાણી વચ્ચે મગર આવી જતા લોકોમાં ભય ફેલાયો હતો..જોકે એનડીઆરએફની ટીમે મહાકાય મગરનું રેસ્ક્યુ કર્યું હતું..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.