ETV Bharat / bharat

राजग की जीत ऐतिहासिक है: लाल कृष्ण आडवाणी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनावों में पार्टी की भारी जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने इसे 'ऐतिहासिक' करार दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

पीएम मोदी और लालकृष्ण आडवाणी.
author img

By

Published : May 26, 2019, 8:27 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनावों में पार्टी की भारी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे 'ऐतिहासिक' बताया.

संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में आडवाणी ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं.' यह एक ऐतिहासिक जीत है. इस चुनाव में हिस्सा लेने वाला हर कोई (राजग का) बहुत खुश है.'

पढ़ें- जीत के बाद मोदी ने आडवाणी और जोशी का लिया आशीर्वाद, शाह भी थे मौजूद

गौरतलब है, लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे आशीर्वाद लिया था. इस दौरान मोदी ने आडवाणी के पैर भी छुए थे.

बता दें कि आम चुनाव में मोदी की अगुवाई वाली भाजपा ने 303 सीटों पर विजय हासिल की.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनावों में पार्टी की भारी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे 'ऐतिहासिक' बताया.

संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में आडवाणी ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं.' यह एक ऐतिहासिक जीत है. इस चुनाव में हिस्सा लेने वाला हर कोई (राजग का) बहुत खुश है.'

पढ़ें- जीत के बाद मोदी ने आडवाणी और जोशी का लिया आशीर्वाद, शाह भी थे मौजूद

गौरतलब है, लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे आशीर्वाद लिया था. इस दौरान मोदी ने आडवाणी के पैर भी छुए थे.

बता दें कि आम चुनाव में मोदी की अगुवाई वाली भाजपा ने 303 सीटों पर विजय हासिल की.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL63
POLLS-ADVANI
NDA's victory historic: Advani
         New Delhi, May 25 (PTI) Veteran BJP leader L K Advani Saturday expressed his happiness over BJP's massive victory in 2019 general elections and termed it as "historic".
         Advani, who attended the NDA meeting in which Prime Minister Narendra Modi was elected as the leader of the BJP-led alliance, said all those who participated in the elections are "delighted" by the results.
         Talking to reporters outside Parliament building, he said, "I am very happy this is a historic mandate. Everyone (from NDA) who came here participated in this election is really happy."
         On Friday, both Modi and BJP president Amit Shah had visited Advani's house to sought his blessings after the party's massive victory in the Lok Sabha election. Modi had touched Adavni's feet.
         The Modi-led BJP won 303 seats out of 542 in general elections.          
         Advani had not contested general elections this time after he was not given ticket on the grounds of age limit of 75 years.
         The veteran BJP leader, in a statement on Thursday, congratulated Modi for steering the ruling Bharatiya Janata Party (BJP) towards an "unprecedented victory" in the elections. PTI JTR
KJ
05252340
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.