नई दिल्ली: चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की जुबान ऐसी चल रही है, जो ना सिर्फ पार्टियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही हैं, बल्कि आम लोग भी हैरान हो जा रहे हैं. उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक नेता ने अभिनेत्री जयाप्रदा के लिए कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से उन्हें महिला आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है.
यूपी के संभल से सपा नेता फिरोज खान ने जया प्रदा को उद्धृत करते हुए कहा कि रामपुर की शामें रंगीन हो जाएंगी, अब जब चुनावी माहौल चलेगा.
आपको बता दें कि रामपुर से भाजपा ने जया प्रदा को उम्मीदवार बनाया है. सपा ने यहां से आजम खान को मैदान में उतारा है.
फिरोज खान यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अब कोई अपने को गुंडी बता दे, कोई नाचने का काम करे, वो उनका अपना पेशा है.
उनके इस बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है. उनसे उनके बयान के बारे में सफाई मांगी गई है.