ETV Bharat / bharat

NCP नेता डीपी त्रिपाठी का निधन, कामसूत्र पर उनके भाषण को लेकर खूब हुई थी चर्चा - डीपी त्रिपाठी ने सेक्स का मुद्दा उठाया

etvbharat
NCP नेता डीपी त्रिपाठी
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 3:31 PM IST

14:29 January 02

डीपी त्रिपाठी के निधन पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जताया शोक

demise of dp tripathi
प्रकाश जावड़ेकर ने जताया शोक

13:37 January 02

कैंसर से हार गए डीपी त्रिपाठी, NCP में शोक की लहर

dp tripathi
डीपी त्रिपाठी के जीवनकाल का संक्षिप्त विवरण

डीपी त्रिपाठी पूर्व छात्र नेता भी रह चुके हैं. वे कैंसर की बीमारी से संघर्ष कर रहे थे.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने भी डीपी त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'एक ऐसा खालीपन जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा.' 

छगन भुजबल ने डीपी त्रिपाठी के निधन को पार्टी के लिए बड़ा नुकसान करार दिया. उन्होंने कहा कि राकांपा ने एक वरिष्ठ संरक्षक को हमेशा के लिए खो दिया.

एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी डीपी त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है.

13:22 January 02

डीपी त्रिपाठी के निधन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने त्रिपाठी के निधन पर कहा कि वे उनके साथ विदेश मामलों की चर्चा किया करते थे.

जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा, 'डीपी त्रिपाठी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. 1973 के बाद से, जब हम जेएनयू से जुड़े, दुनिया के कई मुद्दों पर उनके साथ चर्चा और बहस की. हमेशा खुले विचारों वाले और व्यावहारिक. उनकी बहुत याद आएगी.'

सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने डीपी त्रिपाठी को सहयात्री (fellow traveller) करार दिया.

येचुरी ने ट्वीट कर लिखा, 'कॉमरेड, साथी-छात्र, साथी-यात्री और भी बहुत कुछ. विश्वविद्यालय से और ठीक उसके अंतिम दिनों तक जब तक हम बोलते रहे, बहस करते रहे, असहमत रहे और एक साथ बहुत कुछ सीखा. आपको याद किया जाएगा, मेरे दोस्त. दिल से संवेदना.'

राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने भी डीपी त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने डीपी त्रिपाठी को एक वक्ता, योद्धा और अच्छा जानकार करार दिया.

जयंत चौधरी ने कहा, डीपी त्रिपाठी ने छात्र राजनीति से बाहर निकलकर अपनी तीक्ष्ण वक्तृत्व और बुद्धि के साथ अपनी पहचान बनाई. वे एक ऐसे योद्धा थे जो बीमारी और विपत्ति के दौर से गुजरे.

चौधरी ने कहा कि त्रिपाठी-जी हमेशा एक अच्छे सलाहकार रहे और एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने वादे किए और रिश्तों को बनाए रखा.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने त्रिपाठी को 'मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक' के रूप में याद किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे दोस्त दार्शनिक और अदम्य, अपरिवर्तनीय, उत्साही और प्रबुद्ध डीपी त्रिपाठी नहीं रहे. RIP प्रोफेसर, आप हमें तब छोड़ गए जब इस देश को शायद आपकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.

12:44 January 02

सुर्खियों में रहा था राज्यसभा में दिया गया डीपी त्रिपाठी का विदाई भाषण

राज्यसभा में दिया गया डीपी त्रिपाठी का विदाई भाषण

डीपी त्रिपाठी ने 1968 में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. उन्हें संसद के अच्छे वक्ताओं में शुमार किया जाता था. 

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगे आपातकाल के दौरान डीपी त्रिपाठी ने आंदोलन भी किया था. आंदोलन के कारण डीपी त्रिपाठी जेल भी गए थे.

डीपी त्रिपाठी की राज्यसभा सदस्यता लगभग एक साल पहले समाप्त हुई थी. सदस्यता की अवधि पूरी होने पर अपने विदाई भाषण में डीपी त्रिपाठी ने सेक्स का मुद्दा उठाया था.

उन्होंने कहा था कि आज तक इस पर संसद में चर्चा नहीं हुई, जबकि गांधी जी और लोहिया ने भी इस पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि सेक्स से जुड़ी बीमारियों के चलते मौतें होती हैं, लेकिन कभी इस पर बात नहीं हुई.

बकौल डीपी त्रिपाठी, जिस देश में कामसूत्र जैसी पुस्तक लिखी गई थी, वहां की संसद में सेक्स जैसे विषय पर कभी बात नहीं की गई. उन्होंने कहा था कि कामसूत्र पुस्तक को लिखने वाले वात्स्यायन को ऋषि का दर्जा प्राप्त था.

त्रिपाठी ने कहा था कि अजंता-अलोरा की गुफाएं और खजुराहो के स्मारक इसी पर समर्पित हैं, लेकिन संसद में यह मसला कभी नहीं उठा.

11:30 January 02

डीपी त्रिपाठी का निधन

नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता डीपी त्रिपाठी का आज निधन हो गया. डीपी त्रिपाठी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे.

डीपी त्रिपाठी ने अपनी अंतिम सांस दिल्ली में ली.

डीपी त्रिपाठी के निधन पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने शोक व्यक्त किया. सुले ने ट्वीट कर लिखा, 'डीपी त्रिपाठी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. वह राकांपा के महासचिव थे, और हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक. जिस दिन उन्होंने राकांपा की स्थापना की, उस दिन से हमें सलाह और मार्गदर्शन दिया. हमें उसकी कमी खलेगी.

सुप्रिया सुले ने डीपी त्रिपाठी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने लिखा, 'मेरी प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं. दिल से संवेदनाएं.'

14:29 January 02

डीपी त्रिपाठी के निधन पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जताया शोक

demise of dp tripathi
प्रकाश जावड़ेकर ने जताया शोक

13:37 January 02

कैंसर से हार गए डीपी त्रिपाठी, NCP में शोक की लहर

dp tripathi
डीपी त्रिपाठी के जीवनकाल का संक्षिप्त विवरण

डीपी त्रिपाठी पूर्व छात्र नेता भी रह चुके हैं. वे कैंसर की बीमारी से संघर्ष कर रहे थे.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने भी डीपी त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'एक ऐसा खालीपन जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा.' 

छगन भुजबल ने डीपी त्रिपाठी के निधन को पार्टी के लिए बड़ा नुकसान करार दिया. उन्होंने कहा कि राकांपा ने एक वरिष्ठ संरक्षक को हमेशा के लिए खो दिया.

एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी डीपी त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है.

13:22 January 02

डीपी त्रिपाठी के निधन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने त्रिपाठी के निधन पर कहा कि वे उनके साथ विदेश मामलों की चर्चा किया करते थे.

जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा, 'डीपी त्रिपाठी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. 1973 के बाद से, जब हम जेएनयू से जुड़े, दुनिया के कई मुद्दों पर उनके साथ चर्चा और बहस की. हमेशा खुले विचारों वाले और व्यावहारिक. उनकी बहुत याद आएगी.'

सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने डीपी त्रिपाठी को सहयात्री (fellow traveller) करार दिया.

येचुरी ने ट्वीट कर लिखा, 'कॉमरेड, साथी-छात्र, साथी-यात्री और भी बहुत कुछ. विश्वविद्यालय से और ठीक उसके अंतिम दिनों तक जब तक हम बोलते रहे, बहस करते रहे, असहमत रहे और एक साथ बहुत कुछ सीखा. आपको याद किया जाएगा, मेरे दोस्त. दिल से संवेदना.'

राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने भी डीपी त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने डीपी त्रिपाठी को एक वक्ता, योद्धा और अच्छा जानकार करार दिया.

जयंत चौधरी ने कहा, डीपी त्रिपाठी ने छात्र राजनीति से बाहर निकलकर अपनी तीक्ष्ण वक्तृत्व और बुद्धि के साथ अपनी पहचान बनाई. वे एक ऐसे योद्धा थे जो बीमारी और विपत्ति के दौर से गुजरे.

चौधरी ने कहा कि त्रिपाठी-जी हमेशा एक अच्छे सलाहकार रहे और एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने वादे किए और रिश्तों को बनाए रखा.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने त्रिपाठी को 'मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक' के रूप में याद किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे दोस्त दार्शनिक और अदम्य, अपरिवर्तनीय, उत्साही और प्रबुद्ध डीपी त्रिपाठी नहीं रहे. RIP प्रोफेसर, आप हमें तब छोड़ गए जब इस देश को शायद आपकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.

12:44 January 02

सुर्खियों में रहा था राज्यसभा में दिया गया डीपी त्रिपाठी का विदाई भाषण

राज्यसभा में दिया गया डीपी त्रिपाठी का विदाई भाषण

डीपी त्रिपाठी ने 1968 में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. उन्हें संसद के अच्छे वक्ताओं में शुमार किया जाता था. 

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगे आपातकाल के दौरान डीपी त्रिपाठी ने आंदोलन भी किया था. आंदोलन के कारण डीपी त्रिपाठी जेल भी गए थे.

डीपी त्रिपाठी की राज्यसभा सदस्यता लगभग एक साल पहले समाप्त हुई थी. सदस्यता की अवधि पूरी होने पर अपने विदाई भाषण में डीपी त्रिपाठी ने सेक्स का मुद्दा उठाया था.

उन्होंने कहा था कि आज तक इस पर संसद में चर्चा नहीं हुई, जबकि गांधी जी और लोहिया ने भी इस पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि सेक्स से जुड़ी बीमारियों के चलते मौतें होती हैं, लेकिन कभी इस पर बात नहीं हुई.

बकौल डीपी त्रिपाठी, जिस देश में कामसूत्र जैसी पुस्तक लिखी गई थी, वहां की संसद में सेक्स जैसे विषय पर कभी बात नहीं की गई. उन्होंने कहा था कि कामसूत्र पुस्तक को लिखने वाले वात्स्यायन को ऋषि का दर्जा प्राप्त था.

त्रिपाठी ने कहा था कि अजंता-अलोरा की गुफाएं और खजुराहो के स्मारक इसी पर समर्पित हैं, लेकिन संसद में यह मसला कभी नहीं उठा.

11:30 January 02

डीपी त्रिपाठी का निधन

नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता डीपी त्रिपाठी का आज निधन हो गया. डीपी त्रिपाठी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे.

डीपी त्रिपाठी ने अपनी अंतिम सांस दिल्ली में ली.

डीपी त्रिपाठी के निधन पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने शोक व्यक्त किया. सुले ने ट्वीट कर लिखा, 'डीपी त्रिपाठी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. वह राकांपा के महासचिव थे, और हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक. जिस दिन उन्होंने राकांपा की स्थापना की, उस दिन से हमें सलाह और मार्गदर्शन दिया. हमें उसकी कमी खलेगी.

सुप्रिया सुले ने डीपी त्रिपाठी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने लिखा, 'मेरी प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं. दिल से संवेदनाएं.'

Intro:Body:

NCP नेता डीपी त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन


Conclusion:
Last Updated : Jan 3, 2020, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.