ETV Bharat / bharat

कश्मीर के लोग सड़क पर आएंगे तो स्थिति बहुत खराब होगी: पीडीपी सांसद

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की है. उन्होंने कहा कि सरकार के लिए असली मुद्दा तब होगा, जब जम्मू-कश्मीर के लोगों को आंदोलन की आजादी मिलेगी. जानें क्या कुछ कहा लावे ने...

राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:23 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:43 AM IST

नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा निरस्त कर केंद्र सरकार ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है.

उन्होंने ने कहा है कि पिछले 70 साल से जम्मू-कश्मीर भारत के साथ था. हमारे पास एक विशेष राज्य की दर्जा थी, जो दशकों पहले हमें दिया गया था. लेकिन अचानक इसे निरस्त कर दिया गया. सरकार को जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए.'

नजीर अहमद लावे से बातचीत

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

उन्होंने कहा कि सरकार के लिए असली मुद्दा तब होगा, जब जम्मू-कश्मीर के लोगों को आंदोलन की आजादी मिलेगी.

लावे ने कहा, 'जब कश्मीर के लोग सड़क पर आएंगे तो स्थिति बहुत खराब होगी.' उन्होंने कहा कि वहां नेटवर्क कनेक्टिविटी पूरी तरह बंद है.

लावे ने अनुसार, 'हमने संसद में भी बोला था कि केन्द्र सरकार राज्य को खतरे की स्थिति में डाल रही है.'

नजीर अहमद लावे से बातचीत

गौरतलब हो कि राज्य सभा सांसद के रूप में लवे का कार्यकाल फरवरी 2021 में समाप्त होगा.

लावे ने कहा कि सभी धर्मों के लोग एक साथ कश्मीर में रह रहे थे.

लावे ने आगे कहा, 'सीमा पार के लोग अब इस हालात का फायदा उठाएंगे.'

पढ़ें- राहुल गांधी और अन्य पार्टियों से कुछ लेना देना नहीं : पीडीपी सांसद

बता दें, 5 अगस्त को राज्यसभा में पीडीपी के दो सांसदों (लवे और मीर मोहम्मद फैयाज) ने संसद में विरोध किया था. केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधानों के हटाने पर दोनों सांसदों ने काली पट्टी बांधी थी और कमीज भी फाड़ ली थी.

नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा निरस्त कर केंद्र सरकार ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है.

उन्होंने ने कहा है कि पिछले 70 साल से जम्मू-कश्मीर भारत के साथ था. हमारे पास एक विशेष राज्य की दर्जा थी, जो दशकों पहले हमें दिया गया था. लेकिन अचानक इसे निरस्त कर दिया गया. सरकार को जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए.'

नजीर अहमद लावे से बातचीत

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

उन्होंने कहा कि सरकार के लिए असली मुद्दा तब होगा, जब जम्मू-कश्मीर के लोगों को आंदोलन की आजादी मिलेगी.

लावे ने कहा, 'जब कश्मीर के लोग सड़क पर आएंगे तो स्थिति बहुत खराब होगी.' उन्होंने कहा कि वहां नेटवर्क कनेक्टिविटी पूरी तरह बंद है.

लावे ने अनुसार, 'हमने संसद में भी बोला था कि केन्द्र सरकार राज्य को खतरे की स्थिति में डाल रही है.'

नजीर अहमद लावे से बातचीत

गौरतलब हो कि राज्य सभा सांसद के रूप में लवे का कार्यकाल फरवरी 2021 में समाप्त होगा.

लावे ने कहा कि सभी धर्मों के लोग एक साथ कश्मीर में रह रहे थे.

लावे ने आगे कहा, 'सीमा पार के लोग अब इस हालात का फायदा उठाएंगे.'

पढ़ें- राहुल गांधी और अन्य पार्टियों से कुछ लेना देना नहीं : पीडीपी सांसद

बता दें, 5 अगस्त को राज्यसभा में पीडीपी के दो सांसदों (लवे और मीर मोहम्मद फैयाज) ने संसद में विरोध किया था. केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधानों के हटाने पर दोनों सांसदों ने काली पट्टी बांधी थी और कमीज भी फाड़ ली थी.

Intro:New Delhi: People's Democratic Party (PDP's) Rajya Sabha MP Nazir Ahmad Laway on Wednesday has said that by withdrawing special status tag from Jammu & Kashmir, Centre has further aggrevated the situation.


Body:"For last 70 year's J&K was with India. We had a special status that was given to us decades ago. But suddenly it was withdrawn...Government should give a clear picture on the situation of J&K," said Laway in an exclusive interview to ETV Bharat.

It was on August 5, the two PDP MPs (Laway and Mir Mohammad Fayaz) in the Rajya Sabha had opposed the government's move of repealing Article 370 from Jammu and Kashmir.

He said that the real issue for the government will come when people of J&K will get the freedom for movement. "Situation will be very bad when people will come to the street," said Laway.

He said that there is a total shutdown on the entire network connectivity.

"We have told in the Parliament too that Government is putting the state in to a danger zone," said Laway.


Conclusion:Term of Laway as a Rajya Sabha MP will end in February 2021.

Laway said that people from all religion were living together. "People from across the border will now take advantage of the situation," said Laway.

end.
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.