नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा निरस्त कर केंद्र सरकार ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है.
उन्होंने ने कहा है कि पिछले 70 साल से जम्मू-कश्मीर भारत के साथ था. हमारे पास एक विशेष राज्य की दर्जा थी, जो दशकों पहले हमें दिया गया था. लेकिन अचानक इसे निरस्त कर दिया गया. सरकार को जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए.'
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
उन्होंने कहा कि सरकार के लिए असली मुद्दा तब होगा, जब जम्मू-कश्मीर के लोगों को आंदोलन की आजादी मिलेगी.
लावे ने कहा, 'जब कश्मीर के लोग सड़क पर आएंगे तो स्थिति बहुत खराब होगी.' उन्होंने कहा कि वहां नेटवर्क कनेक्टिविटी पूरी तरह बंद है.
लावे ने अनुसार, 'हमने संसद में भी बोला था कि केन्द्र सरकार राज्य को खतरे की स्थिति में डाल रही है.'
गौरतलब हो कि राज्य सभा सांसद के रूप में लवे का कार्यकाल फरवरी 2021 में समाप्त होगा.
लावे ने कहा कि सभी धर्मों के लोग एक साथ कश्मीर में रह रहे थे.
लावे ने आगे कहा, 'सीमा पार के लोग अब इस हालात का फायदा उठाएंगे.'
पढ़ें- राहुल गांधी और अन्य पार्टियों से कुछ लेना देना नहीं : पीडीपी सांसद
बता दें, 5 अगस्त को राज्यसभा में पीडीपी के दो सांसदों (लवे और मीर मोहम्मद फैयाज) ने संसद में विरोध किया था. केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधानों के हटाने पर दोनों सांसदों ने काली पट्टी बांधी थी और कमीज भी फाड़ ली थी.