अहमदाबाद: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान हार्दिक पटेल भी मौजूद रहे.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नेता अल्पेश ठाकोर ने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ने का एलान किया था. इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
ठाकोर के कांग्रेस से अलग होने के बाद जडेजा की बहन के पार्टी में शामिल होने पर चुनावी अटकलें भी लगाई जा रही हैं.
बता दें कि गत मार्च महीने में जडेजी की पत्नी बीजेपी की सदस्य बनीं थीं. जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा के बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें चुनाव में टिकट दिए जाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.