ETV Bharat / bharat

झारखंड : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवान शहीद, एक एसपीओ की मौत - naxals open fire at police in chaibasa

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक पुलिस ऑफिसर और एसपीओ की मौत हो गई.

ETV BHARAT
झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 2:22 AM IST

रांची : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित कराईकेला थाना क्षेत्र के रेंगरकोचा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने छिपकर पुलिस पर अंधाधुन गोलियां बरसा दीं.

इससे पहले की पुलिस जवान संभलते तब तक चक्रधरपुर एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के बॉर्डीगार्ड लखिंद्र मुंडी शहीद हो गए. वहीं एक अन्य ग्रामीण एसपीओ सुरेंद्र स्वरूप महतो को गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. दोनों को सीने में गोली लगी है.

झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

सर्च ऑपरेशन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके एसपी इंद्रजीत माहथा, कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह घटनास्थल पहुंचे. मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे गांव को चारों तरफ से घेर कर सर्च ऑपरेशन चला रही है.

गांव के एक घर से छिपकर किया हमला
जानकारी के अनुसार, पोड़ाहाट जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने छिपकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. नक्सलियों के हमले से चक्रधरपुर एसडीपीओ के बॉडीगार्ड लखिंद्र मुंडा और एक ग्रामीण की मौत हो गई. नक्सलियों ने गांव के एक घर में छिपकर एएसपी और डीएसपी पर निशाना लगया था. जवानों की सतर्कता से दोनों पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया है और गांव में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

पढ़ें-सेना ने पूर्वी लद्दाख में टकराव के कथित वीडियो को खारिज किया

'मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा'
कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने बताया कि रविवार की अहले सुबह से ही नक्सलियों की मूवमेंट की जानकारी मिली थी. जिसके बाद से पुलिस जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. जिसमें एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के बॉडीगार्ड और एक ग्रामीण की मौत हो गई है. डीआईजी राजीव रंजन ने कहा कि हर हाल में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

रांची : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित कराईकेला थाना क्षेत्र के रेंगरकोचा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने छिपकर पुलिस पर अंधाधुन गोलियां बरसा दीं.

इससे पहले की पुलिस जवान संभलते तब तक चक्रधरपुर एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के बॉर्डीगार्ड लखिंद्र मुंडी शहीद हो गए. वहीं एक अन्य ग्रामीण एसपीओ सुरेंद्र स्वरूप महतो को गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. दोनों को सीने में गोली लगी है.

झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

सर्च ऑपरेशन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके एसपी इंद्रजीत माहथा, कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह घटनास्थल पहुंचे. मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे गांव को चारों तरफ से घेर कर सर्च ऑपरेशन चला रही है.

गांव के एक घर से छिपकर किया हमला
जानकारी के अनुसार, पोड़ाहाट जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने छिपकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. नक्सलियों के हमले से चक्रधरपुर एसडीपीओ के बॉडीगार्ड लखिंद्र मुंडा और एक ग्रामीण की मौत हो गई. नक्सलियों ने गांव के एक घर में छिपकर एएसपी और डीएसपी पर निशाना लगया था. जवानों की सतर्कता से दोनों पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया है और गांव में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

पढ़ें-सेना ने पूर्वी लद्दाख में टकराव के कथित वीडियो को खारिज किया

'मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा'
कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने बताया कि रविवार की अहले सुबह से ही नक्सलियों की मूवमेंट की जानकारी मिली थी. जिसके बाद से पुलिस जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. जिसमें एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के बॉडीगार्ड और एक ग्रामीण की मौत हो गई है. डीआईजी राजीव रंजन ने कहा कि हर हाल में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.