ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : नक्सली दे रहे स्नाइपर से ट्रेनिंग, अलर्ट पर पुलिस

नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते रहते हैं, जिसमें गोरिल्ला वार और नए हथियारों की ट्रेनिंग देना शामिल होता है. हाल ही में नक्सलियों ने स्नाइपर से ट्रेनिंग देना शुरू किया है. पढ़ें विस्तार से

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 11:53 PM IST

जगदलपुर : बस्तर में लगातार कमजोर पड़ रहे नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने नए लड़ाकूओं को अत्याधुनिक हथियार स्नाइपर की ट्रेनिंग दे रहे हैं. हाल ही में पुलिस के हाथ नक्सलियों का 40 पन्नों का दस्तावेज हाथ लगा है, जिससे नक्सली संगठन में जुड़ने वाले नए लड़ाकूओं को स्नाइपर की ट्रेनिंग देने की बात का खुलासा हुआ है. इस दस्तावेज के जरिए जानकारी मिलने के बाद बस्तर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. इसके साथ ही नक्सल ऑपरेशन में जाने वाले जवानों को सचेत रहने को कहा गया है.

दरअसल नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते रहते हैं. जिसमें गोरिल्ला वार और नए हथियारों की ट्रेनिंग देना शामिल होता है, लेकिन हाल ही में स्नाइपर की ट्रेनिंग देने की बात पता चलने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं.

पुलिस के हाथ लगा 40 पन्नों का दस्तावेज
बस्तर के प्रभारी आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'नक्सलियों के कैंप में छापेमारी के दौरान पुलिस को नक्सलियों की 40 पन्नों का एक दस्तावेज हाथ लगा है. जिसमें इस बात का जिक्र है कि नक्सली संगठन में शामिल होने वाले नए लड़ाकू को अब स्नाइपर से ट्रेनिंग दी जाएगी.'

आईजी ने कहा कि 'हालांकि नक्सलियों के पास स्नाइपर कहां से आई इसकी तफ्तीश की जा रही है'. उन्होंने कहा कि 'नक्सलियों के पास पुलिस से लूटी गई एक भी स्नाइपर नहीं है'.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

नक्सलियों से बरामद हो चुके हैं अत्याधुनिक हथियार
आईजी ने कहा कि, बाहरी देशों से बस्तर के नक्सलियों को इस अत्याधुनिक हथियार की सप्लाई करने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि इससे पहले भी मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हो चुके हैं. हालांकि पुलिस इस दस्तावेज के हाथ लगने के बाद इस जांच में जुटी है कि नक्सलियों के पास स्नाइपर आखिर आई कहां से ?'

जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेताओं के साथ दुर्व्यवहार नहीं : DGP दिलबाग सिंह

आईजी ने बताया कि 'स्नाइपर काफी अत्याधुनिक हथियार है. इस गन से कैंप के बाहर मोर्चा संभालने वाले जवानों और ऑपरेशन के दौरान सर्चिंग में निकलने वाले जवानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सली इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं'.

जवानों को दी जाएगी स्नाइपर से निपटने की ट्रेनिंग
हालांकि आईजी ने दावा किया है कि इस बात का खुलासा होने के बाद से अब पुलिस कैंपों से लेकर ऑपरेशन में जाने वाले जवानों को स्नाइपर से निपटने के लिए नई तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी और सतर्कता बरतने सख्त आदेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'किसी भी कीमत पर नक्सलियों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा'.

गौरतलब है कि नक्सली नए लड़ाकुओं को अपने दल में शामिल करने के बाद उन्हें गोरिल्ला वार, नाट्य मंडली और हथियारों की ट्रेनिंग के दौरान 12 बोर की बंदूक, राइफल से ट्रेनिंग दिया करते हैं.

जगदलपुर : बस्तर में लगातार कमजोर पड़ रहे नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने नए लड़ाकूओं को अत्याधुनिक हथियार स्नाइपर की ट्रेनिंग दे रहे हैं. हाल ही में पुलिस के हाथ नक्सलियों का 40 पन्नों का दस्तावेज हाथ लगा है, जिससे नक्सली संगठन में जुड़ने वाले नए लड़ाकूओं को स्नाइपर की ट्रेनिंग देने की बात का खुलासा हुआ है. इस दस्तावेज के जरिए जानकारी मिलने के बाद बस्तर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. इसके साथ ही नक्सल ऑपरेशन में जाने वाले जवानों को सचेत रहने को कहा गया है.

दरअसल नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते रहते हैं. जिसमें गोरिल्ला वार और नए हथियारों की ट्रेनिंग देना शामिल होता है, लेकिन हाल ही में स्नाइपर की ट्रेनिंग देने की बात पता चलने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं.

पुलिस के हाथ लगा 40 पन्नों का दस्तावेज
बस्तर के प्रभारी आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'नक्सलियों के कैंप में छापेमारी के दौरान पुलिस को नक्सलियों की 40 पन्नों का एक दस्तावेज हाथ लगा है. जिसमें इस बात का जिक्र है कि नक्सली संगठन में शामिल होने वाले नए लड़ाकू को अब स्नाइपर से ट्रेनिंग दी जाएगी.'

आईजी ने कहा कि 'हालांकि नक्सलियों के पास स्नाइपर कहां से आई इसकी तफ्तीश की जा रही है'. उन्होंने कहा कि 'नक्सलियों के पास पुलिस से लूटी गई एक भी स्नाइपर नहीं है'.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

नक्सलियों से बरामद हो चुके हैं अत्याधुनिक हथियार
आईजी ने कहा कि, बाहरी देशों से बस्तर के नक्सलियों को इस अत्याधुनिक हथियार की सप्लाई करने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि इससे पहले भी मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हो चुके हैं. हालांकि पुलिस इस दस्तावेज के हाथ लगने के बाद इस जांच में जुटी है कि नक्सलियों के पास स्नाइपर आखिर आई कहां से ?'

जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेताओं के साथ दुर्व्यवहार नहीं : DGP दिलबाग सिंह

आईजी ने बताया कि 'स्नाइपर काफी अत्याधुनिक हथियार है. इस गन से कैंप के बाहर मोर्चा संभालने वाले जवानों और ऑपरेशन के दौरान सर्चिंग में निकलने वाले जवानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सली इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं'.

जवानों को दी जाएगी स्नाइपर से निपटने की ट्रेनिंग
हालांकि आईजी ने दावा किया है कि इस बात का खुलासा होने के बाद से अब पुलिस कैंपों से लेकर ऑपरेशन में जाने वाले जवानों को स्नाइपर से निपटने के लिए नई तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी और सतर्कता बरतने सख्त आदेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'किसी भी कीमत पर नक्सलियों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा'.

गौरतलब है कि नक्सली नए लड़ाकुओं को अपने दल में शामिल करने के बाद उन्हें गोरिल्ला वार, नाट्य मंडली और हथियारों की ट्रेनिंग के दौरान 12 बोर की बंदूक, राइफल से ट्रेनिंग दिया करते हैं.

Intro:जगदलपुर। बस्तर में लगातार कमजोर पड़ रहे हैं अपने संगठन को मजबूत करने नक्सली अपने नये लड़ाकूओ को अत्याधुनिक हथियार की ट्रेनिंग दे रहे हैं। और इस हथियार का नाम है *स्नाइपर* । हाल ही में पुलिस को नक्सलियों का एक 40 पन्नों का दस्तावेज हाथ लगा है। जिसमें नक्सली संगठन में जुड़ने वाले नये लड़ाकूओ को स्नाइपर की ट्रेनिंग देने की बात लिखी हुई है। इस दस्तावेज के जरिए पुलिस को जानकारी मिलने के बाद इधर बस्तर पुलिस भी सतर्क हो गई है। और नक्सल ऑपरेशन में जाने वाले जवानों को सचेत रहने को कहा गया है।


Body:दरअसल नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने नए-नए पैंतरे अपनाते रहते हैं। जिसमें गोरिल्ला वार और नये हथियारों की ट्रेनिंग देना शामिल होता है। लेकिन हाल ही में पुलिस को मिली नक्सलियों के 40 पन्नो के दस्तावेज में नये लड़ाकुओं को स्नाइपर की ट्रेनिंग देने की बात लिखे जाने से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं । बस्तर के प्रभारी आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियो के कैम्प में छापेमारी के दौरान पुलिस को नक्सलियों की 40 पन्नों की एक दस्तावेज हाथ लगी है। जिसमे इस बात का जिक्र है कि नक्सली संगठन में शामिल होने वाले नए लड़ाकू को अब स्नाइपर से ट्रेनिंग दी जाएगी। आईजी ने कहा कि हालांकि नक्सलियों के पास स्नाइपर हथियार कहां से आया इसकी तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के पास पुलिस से लूटी हुई एक भी स्नाइपर हथियार नहीं है। आईजी ने कहा कि बाहरी देशों से बस्तर के नक्सलियों को इस अत्याधुनिक हथियार की सप्लाई करने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे पहले भी मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हो चुके हैं। हालांकि पुलिस इस दस्तावेज के हाथ लगने के बाद इस जांच में जुटी है कि नक्सलियों के पास स्नाइपर हथियार आया कहा से या फिर यह नक्सलियो द्वारा ही बनाई गई एक गन हैं।


Conclusion:आईजी ने बताया कि स्नाइपर काफी अत्याधुनिक हथियार हैं । इस गन से कैम्प के बाहर मोर्चा संभाले जवानों और ऑपरेशन के दौरान सर्चिंग में निकलने वाले जवानों को निशाना बनाने की उद्देश्य से नक्सली इसकी ट्रेनिंग नये लड़ाकुओं को देने की बात अपने दस्तावेज में लिखे है। हालांकि आईजी ने दावा किया है कि इस बात का खुलासा होने के बाद से अब पुलिस कैंपों से लेकर ऑपरेशन में जाने वाले जवानों को स्नाइपर से निपटने नयी तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी और सतर्कता बरतने को सख्त आदेश दिया जाएगा । और किसी भी कीमत पर नक्सलियो को उनकी इस नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। गौरतलब है कि नक्सली नये लड़ाकुओं को अपने दलम में शामिल करने के बाद उन्हें गोरिल्ला वार , नाट्य मंडली और हथियारों की ट्रेनिंग के दौरान 12 बोर की बंदूक, राइफल से ट्रेनिंग दिया करते हैं। लेकिन लगातार बस्तर में कमजोर पड़ रहे नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने इस बार नये लड़ाकूओ को अत्याधुनिक हथियारों में से एक स्नाइपर की ट्रेनिंग देने बात लिखे हुए हैं। जिससे अब पुलिस विभाग भी सख्ते में है। बाईट1- सुंदरराज पी, प्रभारी आईजी बस्तर
Last Updated : Nov 20, 2019, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.