नागपुर : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को एक वरिष्ठ नक्सली नेता और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि इसके अलावा पूर्वी महाराष्ट्र जिले में एक नक्सली शिविर को भी नष्ट कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवडे ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोच्चि दलम मंडल समिति के सदस्य दिनकर गोटा और उनकी पत्नी सुनंदा कोरेटी को गिरफ्तार किया.
गोटा पिछले साल जम्भुलखेड़ा विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था, जिसमें 15 पुलिसकर्मी और एक वाहन चालक मारे गए थे. साथ ही वह दत्तापुर-कुरखेड़ा में 36 वाहनों को जलाने में भी शामिल था.
एसपी ने कहा कि गढ़चिरौली में गोटा के खिलाफ 33 हत्या के मामलों सहित कम से कम 108 गंभीर अपराध दर्ज हैं.
पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो कोबरा जवान शहीद
उन्होंने कहा कि गोटा के सिर पर 16 लाख रुपये का ईनाम है और कोरेटी के सिर पर दो लाख रुपये का ईनाम है. कोरेटी के खिलाफ 38 गंभीर अपराध दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि इससे पहले बुधवार की सुबह जिला पुलिस ने एक नक्सल शिविर को नष्ट कर करीब 70 नक्सलियों को भागने के लिए मजबूर कर दिया.
उन्होंने कहा कि संदेह था कि नक्सली कुरखेड़ा तहसील में एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे. पुलिस ने शिविर से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया.