नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक पर हमला कर दिया. विधायक भीम मंडावी की हत्या कर दी गई. उनके साथ पांच जवान भी मारे गए. पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा के विधायक भीम मंडावी उस काफिले में शामिल थे. नक्सलियों ने नकुलनार के पास उनके काफिले पर हमला किया था. नक्सलियों ने उनके काफिले की एक गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इस हमले में PSO समेत 5 जवान मारे गए.
कौन थे विधायक और कैसी थी जनता के बीच उनकी छवि
भीमा मंडावी की पहचान दंतेवाड़ा में बीजेपी के बड़े चेहरे के तौर पर होती थी.
भीमा कांग्रेस प्रत्याशी और देवती कर्मा को हराकर विधायक बने थे.
![naxal attack etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2952015_naxalattack.jpeg)
भीमा 2008 के विधानसभा चुनाव में बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे.
2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भीमा देवती से चुनाव हार गए थे.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सली आए दिन हमला करते रहते हैं. दंतेवाड़ा में ही नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले पर भी हमला किया था. तब कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की हत्या कर दी गई थी.
![naxal attack etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2952015_mla.jpeg)
भीमा मंडावी वो बस्तर से बीजेपी के एक मात्र विधायक थे और छत्तीसगढ़ के युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय थे.