ETV Bharat / bharat

भारत पर 'अंडरवाटर' हमले की ताक में जैश, नौसेना ने बढ़ाई सुरक्षा

नौसेना प्रमुख एडमिरल ने बताया कि जैश के आतंकी भारत पर हमला करने की फिराक में हैं. उन्होंने बताया कि आतंकी समुद्र के रास्ते से अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. देखें और क्या कुछ बोले नेवी चीफ एडमिरल...

नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:32 AM IST

नई दिल्ली/मुंबई: खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी भारत में हमला करने की फिराक में हैं. एजेंसियों का कहना है कि ये आतंकी समुद्र के रास्ते से हमले की योजना बना रहे हैं. हालांकि, भारतीय नौसेना इस तरह की किसी भी गतिविधी के लिए पूरी तरह तैयार है. नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने इस बात की जानकारी दी.

मीडिया से बातचीत करते हुए एडमिरल सिंह ने कहा कि खुफिया विभाग से ऐसी जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अपने अंडरवाटर विंग के आंतकियों को ट्रेनिंग दे रहा है.

उन्होंने बताया कि इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकी पानी के रास्ते से भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.

पढ़ें: तमिलनाडु में घुसे छह आतंकी, पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी

उन्होंने बताया कि सेना को ऐसे इंटेलीजेंस इनपुट मिले हैं कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में किसी आतंकी घटाना के मकसद से अपने सदस्यों को ट्रेनिंग दे रहा है. उन्होंने कहा कि हम उन पर नजर रखे हुए हैं.

मीडिया से बात करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह

मीडिया से बातचीत करने के साथ ही साथ उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इसके संबंध में सेना पूरी तरह से हाई अलर्ट है.

एडमिरल करमबीर सिंह ने बताया कि मुंबई हमले के बाद समुद्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर भारतीय नौसेना के नेतृत्व में तटरक्षक बल काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली/मुंबई: खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी भारत में हमला करने की फिराक में हैं. एजेंसियों का कहना है कि ये आतंकी समुद्र के रास्ते से हमले की योजना बना रहे हैं. हालांकि, भारतीय नौसेना इस तरह की किसी भी गतिविधी के लिए पूरी तरह तैयार है. नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने इस बात की जानकारी दी.

मीडिया से बातचीत करते हुए एडमिरल सिंह ने कहा कि खुफिया विभाग से ऐसी जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अपने अंडरवाटर विंग के आंतकियों को ट्रेनिंग दे रहा है.

उन्होंने बताया कि इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकी पानी के रास्ते से भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.

पढ़ें: तमिलनाडु में घुसे छह आतंकी, पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी

उन्होंने बताया कि सेना को ऐसे इंटेलीजेंस इनपुट मिले हैं कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में किसी आतंकी घटाना के मकसद से अपने सदस्यों को ट्रेनिंग दे रहा है. उन्होंने कहा कि हम उन पर नजर रखे हुए हैं.

मीडिया से बात करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह

मीडिया से बातचीत करने के साथ ही साथ उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इसके संबंध में सेना पूरी तरह से हाई अलर्ट है.

एडमिरल करमबीर सिंह ने बताया कि मुंबई हमले के बाद समुद्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर भारतीय नौसेना के नेतृत्व में तटरक्षक बल काम कर रहे हैं.

Intro:पुणे - पाकिस्तानी दहशतवादी संघटना जैश-ए-मोहम्मद त्यांच्या सदस्यांना समुद्रामध्ये हल्ले घडवण्यासाठी प्रशिक्षण देत असल्याची माहिती गुप्तचर खात्याकडून मिळाली आहे. मात्र, नौदलाकडून दहशतवाद्यांवर लक्ष ठेवण्यात येत असून, कोणत्याही प्रकारचे हल्ले रोखण्यासाठी भारतीय नौदल सज्ज आहे, अशी प्रतिक्रिया नौदल प्रमुख करमबीर सिंग यांनी व्यक्त केली आहे.


Body:सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठाच्या संरक्षण आणि सामाजिक शास्त्र विभागाच्या वतीने जनरल बी. सी. जोशी स्मृती व्याख्यानाचे आयोजन करण्यात आले होते. यावेळी करमबीर सिंग बोलत होते. कार्यक्रमाला पुणे विद्यापीठाचे कुलगुरू करमळकर आणि लष्कराच्या दक्षिण मुख्यालयाचे प्रमुख लेफ्टनंट जनरल एस. के. सैनी ही उपस्थित होते.

करमबीर सिंग म्हणाले की, मुंबई हल्ल्यानंतर समुद्रामधील सुरक्षा वाढवण्यात आली आहे. त्यासाठी भारतीय नौदलाच्या नेतृत्वामध्ये राज्य सरकार आणि कोस्टगार्ड कार्यरत आहे. मात्र, भारतीय नौदलाला संरक्षण अर्थसंकल्पाच्या केवळ 18 टक्के निधी उपलब्ध होतो त्यामुळे अनेकदा नौदलाला संरक्षण प्रणाली आणि दारूगोळा खरेदी करताना मर्यादा येतात.

दरम्यान, त्याप्रमाणेच भारतीय नौदलाकडून राष्ट्रहिताच्या दृष्टीने चीनच्या हिंद महासागरातील कारवायांवर देखील लक्ष ठेवण्यात येत आहे, असेही करमबीर सिंग यांनी सांगितले.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.