ETV Bharat / bharat

अब बीजू जनता दल ने पीएम पद पर ठोका दावा - लोकसभा चुनाव

23 मई को घोषित होने वाले नतीजों से पहले राजनीतिक दल जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ तीसरे मोर्चे की सरकार बनने के आसार भी हैं. तीसरे मोर्चे की सरकार में पीएम पद के उम्मीदवारों की लिस्ट में ममता बनर्जी, मायावती के बाद नवीन पटनायक का नाम भी जुड़ गया है. उन्हें पीएम पद का सबसे बेहतर उम्मीदवार बताया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

नवीन पटनायक. सौ. IANS
author img

By

Published : May 17, 2019, 7:53 PM IST

भुवनेश्वर: 23 मई को चुनावी नतीजे घोषित होने से पहले राजनीतिक दलों ने जीत के दावे किए हैं. वहीं, बहुमत न मिलने की दिशा में तीसरे मोर्चे की सरकार बन सकती है. इस सरकार में पीएम कौन होगा, इस बहस जारी है. इसी बीच बीजू जनता दल (बीजद) के उपाध्यक्ष व मंत्री सूर्य नारायण पत्रो ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को प्रधानमंत्री पद का सही उम्मीदवार बताया है.

मीडियाकर्मियों से यहां बात करते हुए पत्रो ने कहा, 'भारत और ओडिशा राज्य के लोग चाहते हैं कि नवीन पटनायक देश के प्रधानमंत्री बनें. पटनायक प्रधानमंत्री पद के लिए सही उम्मीदवार रहेंगे. पूर्व में प्रधानमंत्री बनने को लेकर बीजू पटनायक (पूर्व मुख्यमंत्री) के पक्ष में बात हुई थी.'

यह बयान ऐसे समय में आया है जब छह दिन बाद 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा होनी है. यदि किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है और क्षेत्रीय दलों की मदद से केंद्र में सरकार बनती है तो ऐसे स्थिति में बीजद अपना अवसर देख रही है.

बीजद उपाध्यक्ष ने इस बात को माना कि कांग्रेस के समर्थन के बिना नवीन पटनायक प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं.

उन्होंने कहा कि देश की पुरानी पार्टी का इतिहास रहा है. उसने पूर्व प्रधानमंत्रियों को समर्थन दिया लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपना समर्थन वापस ले लिया.

उन्होंने यह भी कहा कि बीजद अब समान दूरी की नीति नहीं अपनाएगी और जो भी ओडिशा के हित में काम करेगा, उसे समर्थन देगी.

पढ़ें-जानें, प्रियंका ने क्यों कहा...अमिताभ को ही पीएम बना देते

नवीन पटनायक ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र में अगली सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी क्योंकि किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिलेगा.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों ही क्षेत्रीय दलों के समर्थन से सरकार बनाने की कोशिश कर रहीं हैं. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में चक्रवात फानी प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों के लिए नवीन पटनायक की प्रशंसा की थी.

पढ़ें-चुनाव 2019- आखिरी भाषण में पीएम- फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 300 पार

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 23 मई को बीजद सहित गैर-राजग दलों को पत्र भेज कर बैठक के लिए बुलाया है, इसी दिन लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाने हैं.

भुवनेश्वर: 23 मई को चुनावी नतीजे घोषित होने से पहले राजनीतिक दलों ने जीत के दावे किए हैं. वहीं, बहुमत न मिलने की दिशा में तीसरे मोर्चे की सरकार बन सकती है. इस सरकार में पीएम कौन होगा, इस बहस जारी है. इसी बीच बीजू जनता दल (बीजद) के उपाध्यक्ष व मंत्री सूर्य नारायण पत्रो ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को प्रधानमंत्री पद का सही उम्मीदवार बताया है.

मीडियाकर्मियों से यहां बात करते हुए पत्रो ने कहा, 'भारत और ओडिशा राज्य के लोग चाहते हैं कि नवीन पटनायक देश के प्रधानमंत्री बनें. पटनायक प्रधानमंत्री पद के लिए सही उम्मीदवार रहेंगे. पूर्व में प्रधानमंत्री बनने को लेकर बीजू पटनायक (पूर्व मुख्यमंत्री) के पक्ष में बात हुई थी.'

यह बयान ऐसे समय में आया है जब छह दिन बाद 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा होनी है. यदि किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है और क्षेत्रीय दलों की मदद से केंद्र में सरकार बनती है तो ऐसे स्थिति में बीजद अपना अवसर देख रही है.

बीजद उपाध्यक्ष ने इस बात को माना कि कांग्रेस के समर्थन के बिना नवीन पटनायक प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं.

उन्होंने कहा कि देश की पुरानी पार्टी का इतिहास रहा है. उसने पूर्व प्रधानमंत्रियों को समर्थन दिया लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपना समर्थन वापस ले लिया.

उन्होंने यह भी कहा कि बीजद अब समान दूरी की नीति नहीं अपनाएगी और जो भी ओडिशा के हित में काम करेगा, उसे समर्थन देगी.

पढ़ें-जानें, प्रियंका ने क्यों कहा...अमिताभ को ही पीएम बना देते

नवीन पटनायक ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र में अगली सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी क्योंकि किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिलेगा.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों ही क्षेत्रीय दलों के समर्थन से सरकार बनाने की कोशिश कर रहीं हैं. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में चक्रवात फानी प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों के लिए नवीन पटनायक की प्रशंसा की थी.

पढ़ें-चुनाव 2019- आखिरी भाषण में पीएम- फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 300 पार

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 23 मई को बीजद सहित गैर-राजग दलों को पत्र भेज कर बैठक के लिए बुलाया है, इसी दिन लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाने हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.