ETV Bharat / bharat

ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आक्रोश, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. आज इस विरोध प्रदर्शन का दूसरा दिन है. इसके साथ ही मंगलववार को आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को कांग्रेस के पांच दिवसीय विरोध प्रदर्शन का पहला दिन था. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तीखा विरोध करने के मद्देनजर सोमवार को पार्टी ने #SpeakUpAgainstFuelHike अभियान की भी शुरुआत की है. पढ़ें पूरी खबर...

Cong protest in Mumbai
मुंबई में प्रदर्शन करेगी
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 6:09 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 2:07 PM IST

मुंबई/नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस आज मुंबई और दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी ने भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. बता दें कि आप नेता गोपाल राय ने ट्वीट कर विरोध करने की जानकारी दी.

गोपाल राय का ट्वीट.
गोपाल राय का ट्वीट.

लखनऊ में कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू समेत कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन

बता दें कि पहले दिन के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने तांगे और बैलगाड़ी के साथ-साथ कारों को रस्सियों से खींचते दिखे था. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों पर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.

Cong protest in Mumbai
मुंबई में पेट्रोल की कीमत.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने पांच दिनों तक देश के अलग अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना, बेंगलुरु, अहमदाबाद और जम्मू समेत कई अन्य शहरों में भी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया.

Cong protest in Mumbai
मुंबई में डीजल की कीमत.

सोमवार को ही कीमतों में वृद्धि के मामले पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को अन्यायपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि महामारी के समय इस वृद्धि को तत्काल वापस लेकर देश की जनता को राहत प्रदान करने की जरूरत है. प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों पर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया.

इससे पहले सोमवार को पार्टी ने #SpeakUpAgainstFuelHike अभियान की भी शुरुआत की. वहीं कांग्रेस पार्टी ने राजधानी दिल्ली सहित देश के तमाम हिस्सों में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इनकी कीमतों को कम करने की भी अपील की.

पढ़ें- भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के गरीबों, मजदूरों और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि तत्काल वापस ली जाए. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी, बेरोजगारी और आर्थिक तूफान के इस दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सरकार आम लोगों पर सीधी चोट कर रही है.

वहीं कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया और संबंधित जिला प्रशासनों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. अब 30 जून से चार जुलाई के बीच पार्टी के कार्यकर्ता तालुका/तहसील और ब्लॉक स्तर पर इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करेंगे.

मुंबई/नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस आज मुंबई और दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी ने भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. बता दें कि आप नेता गोपाल राय ने ट्वीट कर विरोध करने की जानकारी दी.

गोपाल राय का ट्वीट.
गोपाल राय का ट्वीट.

लखनऊ में कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू समेत कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन

बता दें कि पहले दिन के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने तांगे और बैलगाड़ी के साथ-साथ कारों को रस्सियों से खींचते दिखे था. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों पर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.

Cong protest in Mumbai
मुंबई में पेट्रोल की कीमत.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने पांच दिनों तक देश के अलग अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना, बेंगलुरु, अहमदाबाद और जम्मू समेत कई अन्य शहरों में भी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया.

Cong protest in Mumbai
मुंबई में डीजल की कीमत.

सोमवार को ही कीमतों में वृद्धि के मामले पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को अन्यायपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि महामारी के समय इस वृद्धि को तत्काल वापस लेकर देश की जनता को राहत प्रदान करने की जरूरत है. प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों पर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया.

इससे पहले सोमवार को पार्टी ने #SpeakUpAgainstFuelHike अभियान की भी शुरुआत की. वहीं कांग्रेस पार्टी ने राजधानी दिल्ली सहित देश के तमाम हिस्सों में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इनकी कीमतों को कम करने की भी अपील की.

पढ़ें- भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के गरीबों, मजदूरों और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि तत्काल वापस ली जाए. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी, बेरोजगारी और आर्थिक तूफान के इस दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सरकार आम लोगों पर सीधी चोट कर रही है.

वहीं कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया और संबंधित जिला प्रशासनों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. अब 30 जून से चार जुलाई के बीच पार्टी के कार्यकर्ता तालुका/तहसील और ब्लॉक स्तर पर इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Jun 30, 2020, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.