ETV Bharat / bharat

पांच वर्षों में पड़ोसी देशों के 19,000 लोगों को दी गई नागरिकता : गृह मंत्रालय - गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को बताया कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान पड़ोसी देशों के 19,000 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई. बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा बांग्लादेश के लोगों को नागरिकता दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नित्यानंद राय
नित्यानंद राय
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 6:30 PM IST

नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस दौरान गृह मंत्रालय ने राज्यसभा को जानकारी दी कि 2014 से 2019 के बीच पड़ोसी देशों के 18,999 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई है.

बता दें कि इस समय बजट सत्र चल रहा है. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान पड़ोसी देशों के 18,999 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड धर्म के अनुसार तैयार नहीं किया गया है.

etv bharat
पांच वर्षों में इन देशों के लोगों को दी गई भारतीय नागरिकता.

गृह राज्यमंत्री ने बताया कि 2014 में 544 लोगों को नागरिकता दी गई. इनमें पड़ोसी देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, और श्रीलंका के नागरिक थे. वहीं 2015 में इन्हीं देशों के 15,394 लोगों को नागरिकता दी गई. इसमें सबसे ज्यादा बांग्लादेश के लोग शामिल थे. 2016 में 988, 2017 में 677, 2018 में 511 और 2019 में 885 लोगों को नागरिकता प्रदान की गई. इस दौरान म्यांमार के दो लोगों को भी भारत की नागरिकता दी गई.

बता दें कि 2015 में भारत ने बांग्लादेश के साथ भूमि सीमा निर्धारण समझौता किया था. इस दौरान 14,864 लोगों को नागरिकता कानून, 1955 के सेक्शन सात के भारत की नागरिकता दी गई थी.

पढ़ें : NRC धार्मिक आधार पर देशभर में लागू करने की योजना नहीं : केंद्र

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर 31 दिसंबर 2014 के पहले भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी व ईसाई समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान किए जाने का प्रावधान है.

नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस दौरान गृह मंत्रालय ने राज्यसभा को जानकारी दी कि 2014 से 2019 के बीच पड़ोसी देशों के 18,999 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई है.

बता दें कि इस समय बजट सत्र चल रहा है. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान पड़ोसी देशों के 18,999 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड धर्म के अनुसार तैयार नहीं किया गया है.

etv bharat
पांच वर्षों में इन देशों के लोगों को दी गई भारतीय नागरिकता.

गृह राज्यमंत्री ने बताया कि 2014 में 544 लोगों को नागरिकता दी गई. इनमें पड़ोसी देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, और श्रीलंका के नागरिक थे. वहीं 2015 में इन्हीं देशों के 15,394 लोगों को नागरिकता दी गई. इसमें सबसे ज्यादा बांग्लादेश के लोग शामिल थे. 2016 में 988, 2017 में 677, 2018 में 511 और 2019 में 885 लोगों को नागरिकता प्रदान की गई. इस दौरान म्यांमार के दो लोगों को भी भारत की नागरिकता दी गई.

बता दें कि 2015 में भारत ने बांग्लादेश के साथ भूमि सीमा निर्धारण समझौता किया था. इस दौरान 14,864 लोगों को नागरिकता कानून, 1955 के सेक्शन सात के भारत की नागरिकता दी गई थी.

पढ़ें : NRC धार्मिक आधार पर देशभर में लागू करने की योजना नहीं : केंद्र

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर 31 दिसंबर 2014 के पहले भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी व ईसाई समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान किए जाने का प्रावधान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.