बेंगलुरु : जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने पार्टी की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. उन्होंने कहा है कि केरल में जेडीएस नेता सीके नानू के कृत्यों को पार्टी विरोधी पाया गया. इसलिए पार्टी की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है.
जेडीएस प्रमुख देवेगौड़ा ने पार्टी की केरल इकाई को भंग करने के बाद नई एड हॉक समिति का गठन किया है.
बता दें कि सीके नानू केरल राज्य में जेडीएस के प्रमुख के पद पर थे.
देवेगौड़ा ने अपने आदेश में कहा, 'मैंने तत्काल प्रभाव से केरल प्रदेश जनता दल (सेक्युलर) को भंग कर दिया है. मैंने श्री मैथ्यू टी थॉमस को केरल प्रदेश जनता दल (सेक्युलर) की तदर्थ समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है.'
पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बी एम फारुख के निर्देश के अनुसार नानू द्वारा कदम नहीं उठाने जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
आदेश के अनुसार फारूख ने 24 सितंबर को कुछ निर्देशों के साथ नानू को एक नोटिस दिया था. देवेगौड़ा ने कहा कि नानू ने न तो इनका पालन किया और न ही कोई जवाब दिया.
उन्होंने कहा, 'नानू ने केरल की राज्य इकाई को मजबूत बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाये बल्कि उन्होंने पार्टी को अस्थिर करने के लिए काम किया और कोर समिति से कोई चर्चा नहीं की.'