ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सीआरपीएफ जवान शहीद

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM
TOP 10 @ 7 AM
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:15 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. यूपी में 18 से अधिक मामले दर्ज, चार गिरफ्तार, कांग्रेस बोली- अफवाह उड़ा रही सरकार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश रचे जाने की आशंका को लेकर तत्परता से काम कर रही है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 21 मामले दर्ज किए गए हैं. तमाम घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने योगी सरकार पर जातीय दंगों की मनगढ़ंत अफवाह उड़ाने का आरोप लगाया है.

2. शिक्षा मंत्रालय ने दोबारा स्कूल खोलने के लिए जारी किए दिशानिर्देश

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए सोमवार को दिशानिर्देश जारी किए. इनमें परिसरों की पूरी तरह सफाई और उन्हें संक्रमणमुक्त करना, उपस्थिति की नीतियों में लचीलापन रखना, तीन सप्ताह तक मूल्यांकन नहीं करना और कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान घर से पढ़ाई से सुगमता से औपचारिक स्कूल प्रणाली तक बदलाव सुनिश्चित करना शामिल है.

3. जम्मू-कश्मीर : दो सीआरपीएफ जवान शहीद, उपराज्यपाल बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं

श्रीनगर के नौगाम इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार लश्कर ए तैय्यबा के दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कर्मी शहीद हो गए. हमले में तीन अन्य घायल भी हुए हैं. इस घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

4. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 74,442 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 903 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,23,816 हो गई है. हालांकि मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन थोड़ी राहत की बात है कि देश में रिकवरी दर 84.34 प्रतिशत है, जो कि चिली की तुलना में कम है, जहां रिकवरी दर 92 प्रतिशत है, जबकि कोरोना मामलों में दुनिया में पहले स्थान पर मौजूद अमेरिका में 33 प्रतिशत रिकवरी दर है.

5. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : वोटकटवा नहीं, दिल जीतने आए

राजद द्वारा वोटकटवा कहे जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि जो लोग उन्हें वोटकटवा कहते हैं, वे 2019 के लोक सभा चुनाव में हुए अपने हश्र को याद कर लें. राजद लोक सभा चुनाव में अपने मजबूत गढ़ में हार गई तो इसके लिए एआईएमआईएम कैसे जिम्मेदार हो सकती है?

6. रक्षा मंत्रालय पारिवारिक पेंशन : लगातार सात साल की न्यूनतम सेवा जरूरत समाप्त

केंद्र सरकार की ओर से रक्षा कर्मियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की गई है. इसके तहत बढ़ी हुई परिवारिक पेंशन के लिए न्‍यूनतम सेवा की अनिवार्यता समाप्‍त कर दी गई है. रक्षा मंत्रालय ने मृत रक्षाकर्मियों के परिजनों के लिए बढ़ी हुई साधारण पारिवारिक पेंशन (ईओएफपी) के वास्ते लगातार सात साल की न्यूनतम सेवा जरूरत को समाप्त कर दिया है. नए प्रावधान एक अक्‍टूबर, 2019 से प्रभावी होंगे.

7. आरबीआई की मौद्रिक नीति की समिति में तीन अहम नियुक्तियां

आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे को आरबीआई की दर-निर्धारण मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. सूत्रों ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीनों प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

8. राहुल 'वीआईपी किसान', सोफा वाले ट्रैक्टर पर बैठते हैं : स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठते हैं. उनकी तरह का वीआईपी किसान कभी भी उस प्रणाली का समर्थन नहीं कर सकता जो छोटे एवं हाशिए के किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए बना है.

9. उत्कृष्ट सेवा के लिए नौसेना ने प्रदान किए वीरता पुरस्कार

इस वर्ष 26 जनवरी के मौके पर नौसेना के वीरता पुरस्कार का एलान किया गया था. सोमवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित एक कार्यक्रम में वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने नौसेना कर्मियों को मेडल प्रदान किए.

10. पासवान की राजनीति समझ से परे : डी राजा

सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि हमारा गठबंधन काफी मजबूत है. गठबंधन ने बिहार के लोगों के मन में विश्वास पैदा किया है. जनता हमें वोट देगी और निश्चित रूप से सरकार में बदलाव होगा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. यूपी में 18 से अधिक मामले दर्ज, चार गिरफ्तार, कांग्रेस बोली- अफवाह उड़ा रही सरकार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश रचे जाने की आशंका को लेकर तत्परता से काम कर रही है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 21 मामले दर्ज किए गए हैं. तमाम घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने योगी सरकार पर जातीय दंगों की मनगढ़ंत अफवाह उड़ाने का आरोप लगाया है.

2. शिक्षा मंत्रालय ने दोबारा स्कूल खोलने के लिए जारी किए दिशानिर्देश

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए सोमवार को दिशानिर्देश जारी किए. इनमें परिसरों की पूरी तरह सफाई और उन्हें संक्रमणमुक्त करना, उपस्थिति की नीतियों में लचीलापन रखना, तीन सप्ताह तक मूल्यांकन नहीं करना और कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान घर से पढ़ाई से सुगमता से औपचारिक स्कूल प्रणाली तक बदलाव सुनिश्चित करना शामिल है.

3. जम्मू-कश्मीर : दो सीआरपीएफ जवान शहीद, उपराज्यपाल बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं

श्रीनगर के नौगाम इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार लश्कर ए तैय्यबा के दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कर्मी शहीद हो गए. हमले में तीन अन्य घायल भी हुए हैं. इस घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

4. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 74,442 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 903 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,23,816 हो गई है. हालांकि मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन थोड़ी राहत की बात है कि देश में रिकवरी दर 84.34 प्रतिशत है, जो कि चिली की तुलना में कम है, जहां रिकवरी दर 92 प्रतिशत है, जबकि कोरोना मामलों में दुनिया में पहले स्थान पर मौजूद अमेरिका में 33 प्रतिशत रिकवरी दर है.

5. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : वोटकटवा नहीं, दिल जीतने आए

राजद द्वारा वोटकटवा कहे जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि जो लोग उन्हें वोटकटवा कहते हैं, वे 2019 के लोक सभा चुनाव में हुए अपने हश्र को याद कर लें. राजद लोक सभा चुनाव में अपने मजबूत गढ़ में हार गई तो इसके लिए एआईएमआईएम कैसे जिम्मेदार हो सकती है?

6. रक्षा मंत्रालय पारिवारिक पेंशन : लगातार सात साल की न्यूनतम सेवा जरूरत समाप्त

केंद्र सरकार की ओर से रक्षा कर्मियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की गई है. इसके तहत बढ़ी हुई परिवारिक पेंशन के लिए न्‍यूनतम सेवा की अनिवार्यता समाप्‍त कर दी गई है. रक्षा मंत्रालय ने मृत रक्षाकर्मियों के परिजनों के लिए बढ़ी हुई साधारण पारिवारिक पेंशन (ईओएफपी) के वास्ते लगातार सात साल की न्यूनतम सेवा जरूरत को समाप्त कर दिया है. नए प्रावधान एक अक्‍टूबर, 2019 से प्रभावी होंगे.

7. आरबीआई की मौद्रिक नीति की समिति में तीन अहम नियुक्तियां

आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे को आरबीआई की दर-निर्धारण मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. सूत्रों ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीनों प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

8. राहुल 'वीआईपी किसान', सोफा वाले ट्रैक्टर पर बैठते हैं : स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठते हैं. उनकी तरह का वीआईपी किसान कभी भी उस प्रणाली का समर्थन नहीं कर सकता जो छोटे एवं हाशिए के किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए बना है.

9. उत्कृष्ट सेवा के लिए नौसेना ने प्रदान किए वीरता पुरस्कार

इस वर्ष 26 जनवरी के मौके पर नौसेना के वीरता पुरस्कार का एलान किया गया था. सोमवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित एक कार्यक्रम में वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने नौसेना कर्मियों को मेडल प्रदान किए.

10. पासवान की राजनीति समझ से परे : डी राजा

सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि हमारा गठबंधन काफी मजबूत है. गठबंधन ने बिहार के लोगों के मन में विश्वास पैदा किया है. जनता हमें वोट देगी और निश्चित रूप से सरकार में बदलाव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.