ETV Bharat / bharat

पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम, लोगों ने घरों में की गणपति की स्थापना

लालाबाग के राजा पंडाल में विराजे गणपति
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:36 AM IST

18:19 September 02

गुजरात : गणपति को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर

गुजरात के भुज में अनोखे तरीके से गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति का स्वागत किया गया. यहां पुलिस हेड क्वार्टर में गणेश जी की स्थापना की गई और 73 वर्षों की परंपरा के चलते गणपति जी को गॉड ऑफ ऑनर का सम्मान किया गया. 73 साल पहले कच्छ जिले के भुज शहर में महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम यहां आई थी और अभ्यास किया था. इस दौरान उन्होंने गणेश स्थापना की थी और गॉड ऑफ ऑनर दिया गया था, तभी से इस परंपरा के अनुसार यहां गणपति को गॉड ऑफ ऑनर दिया जाता है.

18:08 September 02

ओडिशा : रेत से बनाए गए गणेश

ओडिशा में रेत से बनाई गणपति की प्रतिमा

ओडिशा के पुरी में समुद्र बीच पर गणेश चतुर्थी पर रेत से गणपति बनाए गए. 'नो-प्लास्टिक' के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इसके चारों ओर 1000 प्लास्टिक की बोतलें लगाई गईं. पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से प्लास्टिक के इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई है.

17:46 September 02

खैरताबाद के गणपति के दर्शन करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय

खैरताबाद में गणपति की पूजा

तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित खैरताबाद के पंडाल में विराजे महागणपति के दर्शन करने कैबिनेट मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे. यहां पर 61 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा रखी गई है.
 

17:31 September 02

तेलंगाना : केसीआर ने की गणपति की अराधना

गणेश चतुर्थी पर पूजा करते सीएम केसीआर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रगति भवन में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की. केसीआर परिवार के सभी सदस्यों के साथ गणपति की अराधना करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य की समृद्धि, किसानों की अच्छी फसल और लोगों की खुशहाली के लिए विघ्नहर्ता गणेश से प्रार्थना की.
 

16:44 September 02

मध्य प्रदेश में खजराना मंदिर में गणेश जी की प्रतिमा को चार करोड़ के आभूषण पहनाए गए

मध्य प्रदेश के खजराना मंदिर में गणेशोत्सव की धूम

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. गणेशोत्सव के पहले दिन भगवान खजराना गणेश को लगभग चार करोड़ के आभूषण पहनाये गये, साथ ही भगवान गणेश का मोतियों और सितारों से श्रृंगार किया गया. वहीं मंदिर में आकर्षक साज सज्जा भी की गयी है. इस दौरान मंदिर में भगवान को सवा लाख मोदकों का भोग लगाया गया. 

पहले दिन गणेशोत्सव की शुरूआत ध्वजा पूजन के साथ हुई. इस दौरान शहर के भक्तों द्वारा सवा लाख मोदकों का भोग भी भगवान गणेश को लगाया गया. इस दौरान इंदौर कलेक्टर और मंदिर प्रशासक लोकेश जाटव ने सपत्नीक भगवान गणेश का पूजन किया.

कलेक्टर ने बताया कि शहर के प्राचीन गणेश मंदिर में रोज सैकड़ों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचते हैं, लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर आने वाले भक्तों की संख्या लाखों में होती है. ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किये गये हैं. वहीं मंदिर को 'सेफ भोग प्लेस' का तमगा मिलने के बाद दायित्व और चुनोतियां भी बढ़ जाती हैं. वहीं मंदिर में दर्शन और पूजन का सिलसिला दस दिनों तक जारी रहेगा.

16:04 September 02

गणेश चतुर्थी लाइव

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर गणपति विराजमान

नई दिल्ली: पूरे देश में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग अपने घरो में बुद्धि के देवता गणपति की मूर्ति की स्थापना कर अराधना कर रहे हैं. इसके अलावा मंदिरों और पंडालों में भी गणपति की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है. महाराष्ट्र सहित देश भर के सभी राज्यों में गणेशोत्सव की धूम है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने घर में गणेश जी की स्थापना की. पूरे गडकरी परिवार ने गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की. गणपति बप्पा की स्थापना के बाद केंद्रीय मंत्री ने सभी को गणेशोत्सव की शुभकामना दी है.

गडकरी ने कहा है कि गणपति विद्या के देवता हैं. उन्होंने गणपति से सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की.

18:19 September 02

गुजरात : गणपति को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर

गुजरात के भुज में अनोखे तरीके से गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति का स्वागत किया गया. यहां पुलिस हेड क्वार्टर में गणेश जी की स्थापना की गई और 73 वर्षों की परंपरा के चलते गणपति जी को गॉड ऑफ ऑनर का सम्मान किया गया. 73 साल पहले कच्छ जिले के भुज शहर में महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम यहां आई थी और अभ्यास किया था. इस दौरान उन्होंने गणेश स्थापना की थी और गॉड ऑफ ऑनर दिया गया था, तभी से इस परंपरा के अनुसार यहां गणपति को गॉड ऑफ ऑनर दिया जाता है.

18:08 September 02

ओडिशा : रेत से बनाए गए गणेश

ओडिशा में रेत से बनाई गणपति की प्रतिमा

ओडिशा के पुरी में समुद्र बीच पर गणेश चतुर्थी पर रेत से गणपति बनाए गए. 'नो-प्लास्टिक' के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इसके चारों ओर 1000 प्लास्टिक की बोतलें लगाई गईं. पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से प्लास्टिक के इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई है.

17:46 September 02

खैरताबाद के गणपति के दर्शन करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय

खैरताबाद में गणपति की पूजा

तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित खैरताबाद के पंडाल में विराजे महागणपति के दर्शन करने कैबिनेट मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे. यहां पर 61 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा रखी गई है.
 

17:31 September 02

तेलंगाना : केसीआर ने की गणपति की अराधना

गणेश चतुर्थी पर पूजा करते सीएम केसीआर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रगति भवन में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की. केसीआर परिवार के सभी सदस्यों के साथ गणपति की अराधना करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य की समृद्धि, किसानों की अच्छी फसल और लोगों की खुशहाली के लिए विघ्नहर्ता गणेश से प्रार्थना की.
 

16:44 September 02

मध्य प्रदेश में खजराना मंदिर में गणेश जी की प्रतिमा को चार करोड़ के आभूषण पहनाए गए

मध्य प्रदेश के खजराना मंदिर में गणेशोत्सव की धूम

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. गणेशोत्सव के पहले दिन भगवान खजराना गणेश को लगभग चार करोड़ के आभूषण पहनाये गये, साथ ही भगवान गणेश का मोतियों और सितारों से श्रृंगार किया गया. वहीं मंदिर में आकर्षक साज सज्जा भी की गयी है. इस दौरान मंदिर में भगवान को सवा लाख मोदकों का भोग लगाया गया. 

पहले दिन गणेशोत्सव की शुरूआत ध्वजा पूजन के साथ हुई. इस दौरान शहर के भक्तों द्वारा सवा लाख मोदकों का भोग भी भगवान गणेश को लगाया गया. इस दौरान इंदौर कलेक्टर और मंदिर प्रशासक लोकेश जाटव ने सपत्नीक भगवान गणेश का पूजन किया.

कलेक्टर ने बताया कि शहर के प्राचीन गणेश मंदिर में रोज सैकड़ों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचते हैं, लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर आने वाले भक्तों की संख्या लाखों में होती है. ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किये गये हैं. वहीं मंदिर को 'सेफ भोग प्लेस' का तमगा मिलने के बाद दायित्व और चुनोतियां भी बढ़ जाती हैं. वहीं मंदिर में दर्शन और पूजन का सिलसिला दस दिनों तक जारी रहेगा.

16:04 September 02

गणेश चतुर्थी लाइव

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर गणपति विराजमान

नई दिल्ली: पूरे देश में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग अपने घरो में बुद्धि के देवता गणपति की मूर्ति की स्थापना कर अराधना कर रहे हैं. इसके अलावा मंदिरों और पंडालों में भी गणपति की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है. महाराष्ट्र सहित देश भर के सभी राज्यों में गणेशोत्सव की धूम है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने घर में गणेश जी की स्थापना की. पूरे गडकरी परिवार ने गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की. गणपति बप्पा की स्थापना के बाद केंद्रीय मंत्री ने सभी को गणेशोत्सव की शुभकामना दी है.

गडकरी ने कहा है कि गणपति विद्या के देवता हैं. उन्होंने गणपति से सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की.

Intro:केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांच्या निवासस्थानी बाप्पाचे आगमन झाले आहे...यावेळी संपूर्ण गडकरी कुटुंबियांनी बाप्पाचे आराधना केली...गणपती बाप्पाच्या स्थापने नंतर नितीन गडकरी यांनी सर्वांना गणेशोत्सवाच्या शुभेच्छा दिल्या आहेत


Body:नितीन गडकरी म्हणाले आहेत की गणपती विद्येची देवता आहे...सुख समृद्धी आणि चांगल्या आरोग्यासाठी बाप्पाकडे प्रार्थना केली असल्याचे सांगितले,या शिवाय आपला देशाला नॉलेज पॉवर म्हणून जगात मान्यता अशी देखील बाप्पाकडे प्रार्थना केल्याचे नितीन गडकरी म्हणले आहेत

बाईट-नितीन गडकरी- केंद्रीय मंत्री


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.