ETV Bharat / bharat

कृष्णास्वामी नटराजन बने भारतीय तटरक्षक बल के नए महानिदेशक

कृष्णास्वामी नटराजन बने भारतीय तटरक्षक बल के नए महानिदेशक. उन्होंने राजेंद्र सिंह की जगह ली है. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

भारतीय तटरक्षक बल के नए महानिदेशक कृष्णास्वामी नटराजन.
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 2:48 PM IST

नई दिल्ली: कृष्णास्वामी नटराजन ने भारतीय तटरक्षक बल के मुखिया का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने राजेंद्र सिंह की जगह ली है, जो कि आज रिटायर हुए हैं. वह 18 जनवरी, 1984 को सेना में शामिल हुए थे. उनके पास मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर की उपाधि है.

icg etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

नटराजन ने तटरक्षक बल में जहाज और तट दोनों पर विभिन्न पदों पर काम किया है. फ्लैग ऑफिसर ने भारतीय चटरक्षक बल के विभिन्न जहाजों- एडवांस ऑफशोर पेट्रोल वैसल संग्राम, ऑफशोर पेट्रोल वैसल वीरा, फास्ट पेट्रोल वैसल कनकलता बरुआ और इनशोर पेट्रोल वैसल चांदबीबी को कमांड किया है.

उनकी तट पर महत्वपूर्ण तैनातियों में कमांडर कोस्ट गार्ड जिला नंबर 5 (तमिलनाडु) और कमांडिंग ऑफिसर आईसीजीएस मंडपम शामिल है. दिल्ली मुख्यालय में तैनाती के दौरान उनके प्रमुख कार्य प्रधान निदेशक (नीति और योजना), तटरक्षक सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष, प्रधान निदेशक (परियोजना), संयुक्त निदेशक (ऑपरेशंस), तटरक्षक सलाहकार (सीजीए) के महानिदेशक के तौर पर रहे हैं.

पढ़ें: सोशल मीडिया का इस्तेमाल मानव के भले के लिए होना चाहिए : ममता

मई 14 से जुलाई 15 के बीच वह तटरक्षक क्षेत्र के कमांडर (अंडमान और निकोबार) रहे और 27 जुलाई, 2015 को उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र की कमान संभाली. उन्हें 12 अग्सत, 2016 को अतिरिक्त महानिदेशक बनाया गया. वर्तमान में वह तटरक्षक कमांडर (पश्चिमी सीबोर्ड) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के एलुमिनी (पूर्व छात्र) हैं.

उन्होंने यूएस कोस्ट गार्ड रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर, यॉर्कटाउन, वर्जीनिया से खोज और बचाव के साथ-साथ समुद्री सुरक्षा और बंदरगाह संचालन में विशेषज्ञता हासिल की है. अतिरिक्त महानिदेशक नटराजन 2011 में राष्ट्रपति तथागत पदक (विशिष्ट सेवा) और 1996 में टाट्रास्क पदक (मेधावी) के प्राप्तकर्ता हैं. उनकी पत्नी का नाम जयंति नटराजन हैं और जोड़े के दो बच्चे हैं.

नई दिल्ली: कृष्णास्वामी नटराजन ने भारतीय तटरक्षक बल के मुखिया का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने राजेंद्र सिंह की जगह ली है, जो कि आज रिटायर हुए हैं. वह 18 जनवरी, 1984 को सेना में शामिल हुए थे. उनके पास मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर की उपाधि है.

icg etvbharat
सौ. (एएनआई ट्विटर)

नटराजन ने तटरक्षक बल में जहाज और तट दोनों पर विभिन्न पदों पर काम किया है. फ्लैग ऑफिसर ने भारतीय चटरक्षक बल के विभिन्न जहाजों- एडवांस ऑफशोर पेट्रोल वैसल संग्राम, ऑफशोर पेट्रोल वैसल वीरा, फास्ट पेट्रोल वैसल कनकलता बरुआ और इनशोर पेट्रोल वैसल चांदबीबी को कमांड किया है.

उनकी तट पर महत्वपूर्ण तैनातियों में कमांडर कोस्ट गार्ड जिला नंबर 5 (तमिलनाडु) और कमांडिंग ऑफिसर आईसीजीएस मंडपम शामिल है. दिल्ली मुख्यालय में तैनाती के दौरान उनके प्रमुख कार्य प्रधान निदेशक (नीति और योजना), तटरक्षक सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष, प्रधान निदेशक (परियोजना), संयुक्त निदेशक (ऑपरेशंस), तटरक्षक सलाहकार (सीजीए) के महानिदेशक के तौर पर रहे हैं.

पढ़ें: सोशल मीडिया का इस्तेमाल मानव के भले के लिए होना चाहिए : ममता

मई 14 से जुलाई 15 के बीच वह तटरक्षक क्षेत्र के कमांडर (अंडमान और निकोबार) रहे और 27 जुलाई, 2015 को उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र की कमान संभाली. उन्हें 12 अग्सत, 2016 को अतिरिक्त महानिदेशक बनाया गया. वर्तमान में वह तटरक्षक कमांडर (पश्चिमी सीबोर्ड) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के एलुमिनी (पूर्व छात्र) हैं.

उन्होंने यूएस कोस्ट गार्ड रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर, यॉर्कटाउन, वर्जीनिया से खोज और बचाव के साथ-साथ समुद्री सुरक्षा और बंदरगाह संचालन में विशेषज्ञता हासिल की है. अतिरिक्त महानिदेशक नटराजन 2011 में राष्ट्रपति तथागत पदक (विशिष्ट सेवा) और 1996 में टाट्रास्क पदक (मेधावी) के प्राप्तकर्ता हैं. उनकी पत्नी का नाम जयंति नटराजन हैं और जोड़े के दो बच्चे हैं.

Intro:Body:

aa


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.