नई दिल्ली/प्रतापगढ़: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं को कहा कि लोग सपा-बसपा गठबंधन के विरुद्ध मतदान करें,अपना वोट महागठबंधन को न दें.
उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि मतदाता अपना वोट कांग्रेस प्रत्याशी रत्ना सिंह को दें या फिर बीजेपी को दें. सोमवार को वो इस रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा ' मैं किसी जाति का नाम नहीं ले रहा हूं, सभी समझदार हैं'. मैं यह उन लोगों से कह रहा हूं जो बीजेपी का विरोध करते हैं, या तो आप अपना वोट कांग्रेस प्रत्याशी रत्ना सिंह को दें या फिर बीजेपी को दें.
पूर्व मंत्री ने कहा कि किसी और को वोट देने का मतलब अपने वोट को बेचना है और बाद में आपको बेच दिया जाएगा.
पढ़ें-'अली चाहिए, बजरंग बली भी चाहिए, पर अनारकली नहीं चाहिए'
उन्होनें मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठंधन के बाद बसपा ने टिकट की कीमत और ज्यादा बढ़ा दी है. 'मैं मायावती को उनसे अधिक जानता हूं'.
उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन नहीं हुआ था, तब वो 5 से 10 करोड़ में टिकट बेचती थीं और अब 25 से 30 करोड़ में टिकट बेचा जा रहा है.
आपको बता दें कि नसीमुद्दीन सिद्दिकी 1991 में बसपा के विधायक रहे और आगे चलकर मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. 2017 में उनकी पार्टी विरोधी गतविधियों के चलते मायावती ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था.