ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में गरजे मोदी, कहा- अब ना टोलागिरी चलेगी ना गुंडागिरी - narendra modi in cooch behar

प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपना जनाधार खो रही हैं. पढ़ें पीएम मोदी का पूरा संबोधन

पीएम मोदी और ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 12:24 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 3:22 PM IST

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में चुनावी जनसभा की. रैली में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. बता दें कि आगामी 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे.

पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी का बिंदुवार संबोधन

  • मजबूत होते भारत से कुछ लोगों को कष्ट हो रहा है.
    modi in cooch behar etvbharat
    प्रधानमंत्री के संबोधन का अंश
  • जब भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन रहा है, तो दीदी को ये परेशान करता है.
  • जब भारत आतंक पर सख्ती दिखाता है, तब दीदी को ये परेशान करता है.
  • अब दीदी इतनी परेशान हैं कि दिन-रात एक ही बात कर रही हैं.
  • हमारी कोशिश मां भारती की संतानों को, मां भारती में आस्था रखने वालों को सुरक्षा देने की थी.
  • आपके ये चौकीदार सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल भी लेकर आया.
    modi in cooch behar etvbharat
    प्रधानमंत्री के संबोधन का अंश
  • बंगाल में गुंडो को खुला छोड़, दीदी ने मानुष की उम्मीदें तोड़ दीं.
    modi in cooch behar etvbharat
    प्रधानमंत्री के संबोधन का अंश
  • भारत में जल्द ही फोन कॉल नि:शुल्क हो जाएंगी और इंटरनेट शुल्क दुनिया में सबसे कम हो जाएगा
  • ममता ने चुनाव आयोग के खिलाफ जिस तरह गुस्सा दिखाया, उससे पता चलता है कि वह कितनी घबराई हुई हैं.
  • दीदी तेजी से राजनीतिक आधार खो रही हैं.
  • आज की रैली के लिए सीमित जगह वाला परिसर मुहैया कराया गया, जिससे अधिक लोग इसमें शामिल नहीं हो सकें.
  • बांग्लादेश के साथ जमीन समझौता दशकों से लटका हुआ था, कूच बिहार के लिए ये कितना महत्वपूर्ण था.
  • इस समझौते पर कभी अमल होगा, ये भी नामुमकिन लगता था. लेकिन ये भी मुमकिन हुआ.

मोदी ने रास मेला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने राज्य में गुंडों को खुला छोड़ रखा है और लोगों की उम्मीदों को धराशायी कर दिया है.

modi in cooch behar etvbharat
प्रधानमंत्री के संबोधन का अंश

उन्होंने कहा, ‘दीदी ने सारदा घोटाले, रोज वैली घोटाले और नारद घोटाले से पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है. मैं आपसे वादा करता हूं कि यह चौकीदार लूटे गए एक-एक पैसे का जवाब मांगेगा.’

modi in cooch behar etvbharat
प्रधानमंत्री के संबोधन का अंश

मोदी ने रैली के लिए सीमित जगह वाला परिसर मुहैया कराने का जिक्र करते हुए कहा, ‘दीदी ने बड़ी संख्या में लोगों को रैली में भाग लेने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की. वह ऐसी बचकानी हरकतों से चुनाव जीतने की उम्मीद कैसे कर सकती हैं.’ साथ ही मोदी ने बनर्जी पर अपना वोट बैंक सुरक्षित रखने के लिए अवैध प्रवासियों का बचाव करने का भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘दीदी ने घुसपैठ करने वालों को सुरक्षा देकर केंद्र को धोखा दिया. यह चौकीदार घुसपैठियों को बाहर करने के लिए एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक लेकर आया, लेकिन दीदी अपने महामिलावटी साथियों के साथ मिलकर इन्हें लागू होने से रोक रही हैं.’

मोदी ने देश के विकास संबंधी अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि देश में जल्द ही फोन कॉल्स नि:शुल्क हो जाएंगी और इंटरनेट शुल्क दुनिया में सबसे कम होंगे. उन्होंने कहा, ‘हर गरीब का बैंक में खाता है और उसके पास डेबिट कार्ड है. महिलाओं को आसानी से गैस कनेक्शन मिल रहे हैं. मोदी सरकार ने उन चीजों को संभव बनाया है, जो कुछ साल पहले असंभव लगती थीं.’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. पहले से घोषित कार्यक्रम को मुताबिक पश्चिम बंगाल के बाद पीएम मोदी पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा और मणिपुर में भी जनसभा करेंगे.

(भाषा INPUT)

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में चुनावी जनसभा की. रैली में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. बता दें कि आगामी 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे.

पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी का बिंदुवार संबोधन

  • मजबूत होते भारत से कुछ लोगों को कष्ट हो रहा है.
    modi in cooch behar etvbharat
    प्रधानमंत्री के संबोधन का अंश
  • जब भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन रहा है, तो दीदी को ये परेशान करता है.
  • जब भारत आतंक पर सख्ती दिखाता है, तब दीदी को ये परेशान करता है.
  • अब दीदी इतनी परेशान हैं कि दिन-रात एक ही बात कर रही हैं.
  • हमारी कोशिश मां भारती की संतानों को, मां भारती में आस्था रखने वालों को सुरक्षा देने की थी.
  • आपके ये चौकीदार सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल भी लेकर आया.
    modi in cooch behar etvbharat
    प्रधानमंत्री के संबोधन का अंश
  • बंगाल में गुंडो को खुला छोड़, दीदी ने मानुष की उम्मीदें तोड़ दीं.
    modi in cooch behar etvbharat
    प्रधानमंत्री के संबोधन का अंश
  • भारत में जल्द ही फोन कॉल नि:शुल्क हो जाएंगी और इंटरनेट शुल्क दुनिया में सबसे कम हो जाएगा
  • ममता ने चुनाव आयोग के खिलाफ जिस तरह गुस्सा दिखाया, उससे पता चलता है कि वह कितनी घबराई हुई हैं.
  • दीदी तेजी से राजनीतिक आधार खो रही हैं.
  • आज की रैली के लिए सीमित जगह वाला परिसर मुहैया कराया गया, जिससे अधिक लोग इसमें शामिल नहीं हो सकें.
  • बांग्लादेश के साथ जमीन समझौता दशकों से लटका हुआ था, कूच बिहार के लिए ये कितना महत्वपूर्ण था.
  • इस समझौते पर कभी अमल होगा, ये भी नामुमकिन लगता था. लेकिन ये भी मुमकिन हुआ.

मोदी ने रास मेला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने राज्य में गुंडों को खुला छोड़ रखा है और लोगों की उम्मीदों को धराशायी कर दिया है.

modi in cooch behar etvbharat
प्रधानमंत्री के संबोधन का अंश

उन्होंने कहा, ‘दीदी ने सारदा घोटाले, रोज वैली घोटाले और नारद घोटाले से पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है. मैं आपसे वादा करता हूं कि यह चौकीदार लूटे गए एक-एक पैसे का जवाब मांगेगा.’

modi in cooch behar etvbharat
प्रधानमंत्री के संबोधन का अंश

मोदी ने रैली के लिए सीमित जगह वाला परिसर मुहैया कराने का जिक्र करते हुए कहा, ‘दीदी ने बड़ी संख्या में लोगों को रैली में भाग लेने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की. वह ऐसी बचकानी हरकतों से चुनाव जीतने की उम्मीद कैसे कर सकती हैं.’ साथ ही मोदी ने बनर्जी पर अपना वोट बैंक सुरक्षित रखने के लिए अवैध प्रवासियों का बचाव करने का भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘दीदी ने घुसपैठ करने वालों को सुरक्षा देकर केंद्र को धोखा दिया. यह चौकीदार घुसपैठियों को बाहर करने के लिए एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक लेकर आया, लेकिन दीदी अपने महामिलावटी साथियों के साथ मिलकर इन्हें लागू होने से रोक रही हैं.’

मोदी ने देश के विकास संबंधी अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि देश में जल्द ही फोन कॉल्स नि:शुल्क हो जाएंगी और इंटरनेट शुल्क दुनिया में सबसे कम होंगे. उन्होंने कहा, ‘हर गरीब का बैंक में खाता है और उसके पास डेबिट कार्ड है. महिलाओं को आसानी से गैस कनेक्शन मिल रहे हैं. मोदी सरकार ने उन चीजों को संभव बनाया है, जो कुछ साल पहले असंभव लगती थीं.’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. पहले से घोषित कार्यक्रम को मुताबिक पश्चिम बंगाल के बाद पीएम मोदी पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा और मणिपुर में भी जनसभा करेंगे.

(भाषा INPUT)

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.COOCHBEHAR ELN9
WB-MODI-RALLY
Didi maligned Bengal with scams, denied people of central
scheme benefits: Modi
         Cooch Behar, April 7 (PTI) In a scathing attack on
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, Prime Minister
Narendra Modi said Sunday "speed-breaker Didi" has applied
brakes on several central schemes, denying people of the
benefits available in other parts of the country.
         Addressing a rally at Rash Mela ground here, he
alleged that Banerjee has let loose goons in the state,
dashing the hopes of people.
         "Didi has maligned Bengal with Saradha Scam, Rose
Valley scam and Narada scam. I want to promise you all that
this Chowkidar (Modi) will seek answers for each and every
paisa looted," he said.
         Noting that a venue with limited space was allotted
for today's rally, Modi said, "Didi tried her best to stop
people from attending the rally in large numbers. How does she
expect to win the elections with such childish antics."
         "The way Mamata expressed her anger against Election
Commission only shows how perplexed she is. Didi is fast
losing her political ground in Bengal," the PM said.
         Banerjee had expressed her displeasure when the
Election Commission announced seven-phase Lok Sabha polls in
West Bengal.
         Modi also charged Banerjee with protecting illegal
immigrants to secure her vote bank.
         "Didi has betrayed the Centre by giving protection to
the intruders. This chowkidar has brought NRC and Citizenship
(Amendment) Bill to drive out infiltrators. But Didi with her
'Mahamilawati' (opposition alliance) colleagues are trying to
stop the government from pursuing them," he said.
         Sharing his plans for the development of the country,
Modi said, phone calls will soon become free in the country
and the charges for Internet will be the least in the world.
         "Every poor has a bank account and a debit card. Women
have easy access to gas connections. What seemed impossible
a few years ago has been made possible by the Modi
government," he added.
         Lok Sabha elections in West Bengal will be held in
seven phases between April 11 and May 19. PTI PNT
RMS
RMS
04071153
NNNN
Last Updated : Apr 7, 2019, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.