तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तुलना लॉर्ड कर्जन और सावरकर के भूत के रूप में की है.
यूडीएफ संयोजक और कांग्रेस के लोकसभा सदस्य बेनी बेहानन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और शाह दोनों नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 के माध्यम से भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नष्ट कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'वे लॉर्ड कर्जन और सावरकर के भूत के रूप में काम कर रहे हैं, जिन्होंने पहले भारत को धर्म के आधार पर विभाजित किया था. कर्जन ने यह 1905 में और सावरकर ने 1947 में किया. अब मोदी और शाह दोनों यही सीएए के माध्यम से कर रहे हैं.'
पढे़ं : हर हाल में लागू करेंगे संशोधित नागरिकता कानून : अमित शाह
कांग्रेस नेता ने कहा, 'वे दावा करते हैं कि यह भारत को बचाएगा. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि वे कौन लोग हैं जो इसके माध्यम से बचाए जाने वाले हैं.'
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम दलों और यूडीएफ द्वारा सोमवार के संयुक्त विरोध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह लोगों को संदेश भेजने के लिए था.
उन्होंने कहा, 'संदेश दे दिया गया है और संयुक्त विरोध समाप्त हो गया है. अब अगर माकपा चाहे तो वह कांग्रेस पार्टी के विरोध में शामिल हो सकते हैं, जिसकी प्रमुख विरोधी भाजपा ही है.'