नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल के बयान पर नकवी काफी भड़के नजर आए. उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को मानसिक दिवालियापन का शिकार बताया है.
मीडिया से बात करते हुए नकवी ने कहा, 'कांग्रेसी नेता मानसिक दिवालियापन के शिकार है, जिसके कारण वे इस तरह की टिप्पणी करते हैं.' आगे नकवी ने कहा कि बघेल एक बड़े नेता हैं और इनके इस तरह की बात करने से ये साफ हो जाता है कि छोटे नेता किस तरह की बयानबाजी करते होंगे.
बता दें कि नकवी के बयान से ठीक एक दिन पहले भूपेश बघेल का बयान सामने आया. बघेल ने अपने बयान में कहा कि वह भाजपा और आरएसएस का महात्मा गांधी को महत्व देने की बात तब स्वीकार करेंगे, जब ये दोनों दल 'गोडसे मुर्दाबाद' के नारे भी लगाएंगे.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बोले- देश में जनसंख्या के आधार पर मिलना चाहिए आरक्षण
इसी दौरान बघेल ने कहा कि मैं मान लूंगा कि नरेंद्र मोदी एक सच्चे गांधीवादी हैं, जब वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो घरों में गोडसे की मूर्तियां रखते हैं.
UNGA में पीएम मोदी के भाषण पर बोले नकवी
वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में पीएम मोदी के भाषण पर नकवी ने कहा कि वहां शांति के विषय पर बातचीत, सभी की उन्नति, सुरक्षा और देश को आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता से खड़े करने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है.
आगे वे कहते हैं कि यूएनजीए में पीएम का संबोघन एक राजनेता के रूप में दिया गया भाषण था और इसे दुनिया भर में सराहा गया. प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबी हटाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बात कही है. उन्होंने हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है.