ETV Bharat / bharat

राज्यसभा में भावुक हुए वेंकैया नायडू, याद आए जयपाल रेड्डी के साथ बिताए पल

जयपाल रेड्डी और उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की गहरी दोस्ती का सभी को तब पता चला जब उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए नायडू बेहद भावुक हो गए. नायडू ने जयपाल रेड्डी का जाना बेहद पीड़ादायी बताया है.

राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू श्रद्धांजलि देते हुए.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:17 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के पूर्व सदस्य एस जयपाल रेड्डी के निधन पर उच्च सदन में सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. सभापति एम वेंकैया नायडू अपने पुराने मित्र रेड्डी को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए और भरे गले से बोले कि रेड्डी का जाना उनके लिए बेहद पीड़ादायी है.

रेड्डी का 28 जुलाई को 77 साल की उम्र में निधन हो गया था. सदन की बैठक शुरू होने पर नायडू ने रेड्डी के निधन का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि रेड्डी ने 1997-98 के दौरान और 2004-2014 के दौरान विभिन्न मंत्रालयों में केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने कहा कि रेड्डी ने अप्रैल 1990 से अप्रैल 1996 तक और सितंबर 1997 से मार्च 1998 तक दो बार उच्च सदन में आंध्रप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया.

सभापति ने कहा कि एस जयपाल रेड्डी के निधन से देश ने एक वरिष्ठ पूर्व सांसद, एक मुखर वक्ता और एक कुशल प्रशासक को खो दिया है.

नायडू ने भरे गले से रेड्डी के साथ अपने निजी जुड़़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि पहले वह दोनों आंध्रप्रदेश विधानसभा के सदस्य थे और सदन में एक ही बेंच पर बैठा करते थे. उन्होंने कहा 'रेड्डी मेरे मित्र, वरिष्ठ सहयोगी और मार्गदर्शक थे. वह मुझसे छह साल वरिष्ठ थे.' सदन में मौजूद सदस्यों ने रेड्डी के सम्मान में कुछ पलों का मौन भी रखा.

नायडू ने बीते दिनों की याद करते हुए बताया कि उन दिनों आंध्रप्रदेश विधानसभा की बैठक सुबह आठ बजे आरंभ होती थी. 'तब मैं और रेड्डी अक्सर सुबह सात बजे जलपान के दौरान मिलते थे और मुद्दों पर हमारी चर्चा होती थी.'

पढ़ें: जयपाल रेड्डी: इमरजेंसी के विरोध में कांग्रेस छोड़ इंदिरा के खिलाफ लड़ा था चुनाव

भावुक नायडू ने कहा कि रेड्डी का हर विषय पर ज्ञान, समझने की क्षमता, अंग्रेजी और तेलुगु पर उनकी पकड़ और उर्दू की जानकारी बहुत ही शानदार थी. 'उनका जाना बहुत ही पीड़ादायी है.'

नम आंखें पोंछते हुए नायडू ने कहा कि अपनी भावनाओं पर काबू न रख पाने के लिए वह क्षमा चाहते हैं. 'अपनी भावनाओं पर काबू न रख पाने के लिए मैं क्षमा चाहता हूं क्योंकि 40 साल का जुड़ाव रहा हमारा. वह इस तरह हमें छोड़ कर चले गए... बहुत ही दुखद है.'

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के पूर्व सदस्य एस जयपाल रेड्डी के निधन पर उच्च सदन में सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. सभापति एम वेंकैया नायडू अपने पुराने मित्र रेड्डी को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए और भरे गले से बोले कि रेड्डी का जाना उनके लिए बेहद पीड़ादायी है.

रेड्डी का 28 जुलाई को 77 साल की उम्र में निधन हो गया था. सदन की बैठक शुरू होने पर नायडू ने रेड्डी के निधन का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि रेड्डी ने 1997-98 के दौरान और 2004-2014 के दौरान विभिन्न मंत्रालयों में केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने कहा कि रेड्डी ने अप्रैल 1990 से अप्रैल 1996 तक और सितंबर 1997 से मार्च 1998 तक दो बार उच्च सदन में आंध्रप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया.

सभापति ने कहा कि एस जयपाल रेड्डी के निधन से देश ने एक वरिष्ठ पूर्व सांसद, एक मुखर वक्ता और एक कुशल प्रशासक को खो दिया है.

नायडू ने भरे गले से रेड्डी के साथ अपने निजी जुड़़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि पहले वह दोनों आंध्रप्रदेश विधानसभा के सदस्य थे और सदन में एक ही बेंच पर बैठा करते थे. उन्होंने कहा 'रेड्डी मेरे मित्र, वरिष्ठ सहयोगी और मार्गदर्शक थे. वह मुझसे छह साल वरिष्ठ थे.' सदन में मौजूद सदस्यों ने रेड्डी के सम्मान में कुछ पलों का मौन भी रखा.

नायडू ने बीते दिनों की याद करते हुए बताया कि उन दिनों आंध्रप्रदेश विधानसभा की बैठक सुबह आठ बजे आरंभ होती थी. 'तब मैं और रेड्डी अक्सर सुबह सात बजे जलपान के दौरान मिलते थे और मुद्दों पर हमारी चर्चा होती थी.'

पढ़ें: जयपाल रेड्डी: इमरजेंसी के विरोध में कांग्रेस छोड़ इंदिरा के खिलाफ लड़ा था चुनाव

भावुक नायडू ने कहा कि रेड्डी का हर विषय पर ज्ञान, समझने की क्षमता, अंग्रेजी और तेलुगु पर उनकी पकड़ और उर्दू की जानकारी बहुत ही शानदार थी. 'उनका जाना बहुत ही पीड़ादायी है.'

नम आंखें पोंछते हुए नायडू ने कहा कि अपनी भावनाओं पर काबू न रख पाने के लिए वह क्षमा चाहते हैं. 'अपनी भावनाओं पर काबू न रख पाने के लिए मैं क्षमा चाहता हूं क्योंकि 40 साल का जुड़ाव रहा हमारा. वह इस तरह हमें छोड़ कर चले गए... बहुत ही दुखद है.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDEL PAR9
RS-OBIT
Naidu breaks down as RS mourns death of Jaipal Reddy
         New Delhi, Jul 29 (PTI) Rajya Sabha Chairman M Venkaiah
Naidu on Monday broke down as he read out an obituary
reference for his old friend and former union minister S
Jaipal Reddy, saying he was pained by his death.
         When the House met for the day, Naidu read out an
obituary reference for Reddy, who passed away on Sunday at
the age of 77.
         Reddy, who represented the state of Andhra Pradesh in the
Upper House for two terms -- from April 1990 to April 1996 and
from September 1997 to March 1998, was union minister holding
different portfolios during 1997-98 and 2004-14, he said.
         "In passing away of Shri S Jaipal Reddy, the country has
lost a veteran parliamentarian, an outstanding orator and an
able administrator," he said.
         Recalling his personal association with Reddy in a
choking voice, Naidu recalled that they used to sit on the
same bench of Andhra Pradesh Assembly when the two were
members.
         "Reddy was a friend, senior and guide because he was six
years senior to me," he said, adding the House deeply mourns
the death of its former member.
         MPs stood in their places for a moment as a mark of
respect to the memory of the departed soul.
         When members took their place, Naidu said Andhra Pradesh
Assembly used to meet at 8 am in those days and he and Reddy
would often meet over breakfast at 7 in the morning to discuss
issues
         "The amount of knowledge, depth of understanding and
mastery of language, both English and Telugu and some Urdu, is
really remarkable," he said as he attempted to hide his
emotions.
         "It is really painful that he has left us," he said.
         Wiping his tears, Naidu said he was sorry he could not
control his emotions. "I am sorry I cannot control my emotions
because of 40 years of association."
         The House congratulated MC Mary Kom, the six-time world
champion and a Rajya Sabha member, for winning the Gold medal
in the 23rd President's Cup in Labuan Bajo, Indonesia on
Sunday.
         The Indian boxers finished their campaign with nine
medals, including seven gold and two silver, helping the
contingent win the 'Best Team' award.
         Naidu congratulated Kom as also other medal winners
including Simranjit Kaur, Jamuna Boro, Monika, Neeraj Swami,
Ananta Prahlad Chopade and Ankush Dahiya.
         Members thumped their desk to congratulate the Indian
contingent. PTI ANZ
DV
DV
07291212
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.