हरियाणा: गुरु नानक की 550 वीं जयंती मनाने के लिए ननकाना साहिब से शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन (धार्मिक जुलूस) आज कैथल में नीम साहिब गुरुद्वारा में पहुंचा.
बता दें इससे पहले यह नगर कीर्तन भारत की आजादी के 72 साल में पहली बार पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब से शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन देश के विभिन्न जगहों से होता हुआ पहले अजमेर और अब
कैथल में नीम साहिब गुरुद्वारा पहुंचा, जहां इसका बड़े धूमधाम से स्वागत किया गया.
पढ़ें- गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती पर 'सरबत दा भला' मोटरसाइकिल रैली का आयोजन
इस दौरान नीम साहिब गुरुद्वारा को सजाया गया है और जूलुस के लिए तैयारियां की गई.
अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल हुए.