नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के शनिवार को बिहार जाएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि अब बिहार चुनाव के लिए हो रही तैयारियाों में और तेजी आएगी. 22 फरवरी को बिहार पहुंच कर नड्डा पटना में कोर कमेटी की बैठक करेंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करेंगे.
नड्डा की यात्रा को लेकर बिहार में भाजपा के एमएलसी और मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख ने ईटीवी भारत को बताया कि भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा का यह पहला बिहार का दौरा है और पार्टी अध्यक्ष खुद भी एक बिहारी है और वह बिहार से ही नाता रखते हैं.
उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर प्रदेश संगठन काफी उत्साहित है और उनके इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के नेताओं से उनकी मुलाकात होगी साथ ही तमाम मुद्दों पर भी वह क्षेत्र के नेताओं से बातचीत करेंगे.
पढ़ें- दिल्ली चुनाव पर संघ की भाजपा को नसीहत, 'मोदी-शाह हमेशा नहीं जिता सकते चुनाव'
बता दें कि अपने बिहार दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 जिलों में बनकर तैयार हो चुके भाजपा के जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
इसके अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी .