शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी के स्कैंडल प्वॉइंट स्थित शिमला जनरल पोस्ट ऑफिस में चल रहे फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर माई स्टैंप बनाने की सुविधा दी जा रही है. जिन डाक टिकटों पर आज तक हम किसी महान व्यक्ति, ऐतिहासिक भवन या फिर फूल या पक्षी की फोटो लगे देखते आए हैं, उसी डाक टिकट पर हम अपनी या अपने ही किसी जानने वाले की फोटो भी लगवा सकते हैं.
शिमला जनरल पोस्ट ऑफिस में इस तरह की डाक टिकटें बनाये जा रहे हैं. जिन्हें माई स्टैंप का नाम दिया गया है. हालांकि अब तक ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. इसके लिए शिमला जीपीओ की ओर से अगले सप्ताह माई स्टैंप को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. इस अभियान में स्थानीय लोगों सहित शिमला आने वाले पर्यटकों को माई स्टैंप के कॉन्सेप्ट के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इस अभियान में लोगों को यह माई स्टैंप की थीम और इस्तेमाल के बारें में जागरूक किया जाएगा.
शिमला जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर हरदेव शर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह माई स्टैंप को लेकर यह विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. यह माई स्टैंप एक बेहद अच्छा कॉन्सेप्ट है. इस स्टैम्प में कोई व्यक्ति अपनी फोटो का इस्तेमाल कर अपना ही स्टैंप बनवा सकता है. इसी तरह से अपने किसी खास दोस्त, माता-पिता, बच्चों को भी उनका माई स्टैंप बनवाकर उन्हें तोहफे के रूप में दे सकते है.
पढ़ें- सबरीमला : कपाट खुलने के साथ ही मंदिर को मिला ₹3.30 करोड़ का राजस्व
सीनियर पोस्ट मास्टर ने कहा कि अभी ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में अगले माह पोस्ट ऑफिस में माई स्टैंप को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में लोगों को माई स्टैंप के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.