विजयपुर : कर्नाटक के विजयपुर जिले के रहने वाले मुस्लिम युवक मुस्ताक तिकोटा ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. दरअसल, मुस्ताक ने भागवान गणेश की खूबसूरत पेंटिंग्स बनाई हैं. गणेश चतुर्थी से पहले उनकी चित्रकारी की काफी चर्चा हो रही है.
मुस्ताक को चित्रकारी का शौक है. उन्होंने अपने हाथों से भागवना गणेश के 20 प्रकार के चित्र बनाए हैं.
मुस्ताक तिकोटा के अच्छे चित्रकार हैं और भगवान गणेश के भक्त हैं. बचपन से उन्हें चित्रकारी का शौक है और वह अपने हाथ से भगवान गणेश के चित्र बनाते हैं और लोगों द्वारा उन्हें खूब सराहना मिल रही है.
गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर तिकोटा ने पहली बार अपनी चित्रकारी का प्रदर्शन किया है, जिसे देखने के लिए आसपास के स्थानीय लोग पहुंच रहे हैं.
मुस्ताक ने कहा, 'मैं बचपन से चित्र बनाता हूं, पेंटिंग के लिए जाति और धर्म की कोई सीमा नहीं है. मैं पैसे के लिए पेंटिंग नहीं बनाता हूं और न ही बेचता हूं. मुस्लिम होने के नाते मैं गणेश और अन्य देवताओं के चित्र बनाना जारी रखूंगा.'