पुणे : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
दुर्घटना खोपोली थानांतर्गत अंडा पॉइंट मोड़ पर हुई.
खोपोली पुलिस के अनुसार पुणे जिले के नजदीक तालेगांव दाभाड़े के छह लोग तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रायगढ़ जिले के अलीबाग से लौट रहे थे.
पुलिस के अनुसार रात करीब 11 बजे वे सभी यहां से 85 किलोमीटर दूर एक्सप्रेस-वे पर अंडा पॉइंड मोड़ के निकट सड़क किनारे रुक गए. उनमें से एक व्यक्ति पास ही में झाड़ियों में शौच के लिये चला गया। इसी दौरान आटे के बोरों से भरा ट्रक उस मोड़ से मुड़ रहा था.
पढ़ें- गाजियाबाद: गन्ने की फसल में लगी आग, किसान के नुकसान से लोगों में गुस्सा
खोपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'ट्रक मोड़ते समय चालक संतुलन खो बैठा जिससे ट्रक पलट गया और वहां खड़े पांच लोग नीचे दब गए.'
अधिकारी ने कहा कि पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छठा व्यक्ति बच गया.
उन्होंने कहा, 'दुर्घटना के बाद चालक अपना ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया.'
अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.