लखनऊ/नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सांसद आजम खान के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण आजम पर निशाना साधा जा रहा है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान इन दिनों काफी मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं. उनके उपर भू-माफिया का टैग लग गया है. साथ ही उन पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं.
इस बीच समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय भूमि मामले में आजम खान के बचाव में आ गए हैं.
उन्होंने कहा कि यह आजम खान के खिलाफ एक साजिश है. मैं सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से उनके समर्थन में आने का अपील करता हूं.
बता दें कि 2019 के आम चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से आजम खान को रामपुर से टिकट दिया गया. आजम खान के खिलाफ बीजेपी की तरफ से जया प्रदा चुनावी मैदान में थीं. चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने जयप्रदा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था जिसके बाद वो सवालों के घेरे में आ गए थे.
पढ़ें: वायुसेना के बेड़े में 8 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल
बाद में वो कानूनी झंझटों में फंसते चले गए.