ETV Bharat / bharat

शब-ए-बारात पर लोग लॉकडाउन का पालन करें, घरों में करें इबादत : नकवी - Shab e Baraat prayer at home

देशभर में कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए लॉकडाउन है. सरकार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील कर रही है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि शब-ए-बारात पर आप सभी लॉकडाउन का पालन करें. पढ़ें पूरी खबर...

नकवी
नकवी
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 4:28 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को मुस्लिम समुदाय का आह्वान किया कि 'शब-ए-बारात' के अवसर पर लोग लॉकडाउन एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों पर ही इबादत करें.

जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने मंगलवार को सभी मुसलमानों से अपील की है कि वह घर पर शब-ए-बारात की इबादत करें. सामाजिक दूरी बनाए रखें. मस्जिदों और कब्रिस्तानों में नमाज अदा करने से बचें.

केंद्रीय मंत्री नकवी ने एक बयान में कहा कि देश के अधिकतर धर्म गुरूओं, धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने शब-ए-बारात के दिन पूरी तरह से लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करने की अपील की है.

शब-ए-बरात पर नकवी की अपील

बता दें कि इस बार शब-ए-बारात आठ से नौ अप्रैल की रात है. इस्लामी कैलेंडर में इस रात को पवित्र माना जाता है और इस मौके पर लोग मस्जिदों में इबादत करते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'केंद्रीय वक्फ परिषद के जरिए सभी राज्यों के वक्फ बोर्डो को भी निर्देश दिया गया है कि सभी राज्यों के वक्फ बोर्ड लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन करने में प्रशासन की मदद करें और लोगों से शब-ए-बारात के दिन घरों में ही इबादत के लिए अपील करें.'

जमात पर भड़के नकवी, कहा- तालिबानी जुर्म को माफ नहीं किया जाएगा

नकवी लोगों का आह्वान किया, 'हमें अपने-अपने घरों में रहकर इबादत और कोरोना के कहर से हिन्दुस्तान एवं पूरी दुनिया को निजात मिलने की दुआ करनी चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का देश गंभीरता से पालन कर रहा है. हमारी किसी भी तरह की लापरवाही हमारे परिवार, पूरे समाज और मुल्क के लिए परेशानी बढ़ा सकती है. हमें कोरोना को शिकस्त देने के लिए दिशानिर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए.'

नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को मुस्लिम समुदाय का आह्वान किया कि 'शब-ए-बारात' के अवसर पर लोग लॉकडाउन एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों पर ही इबादत करें.

जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने मंगलवार को सभी मुसलमानों से अपील की है कि वह घर पर शब-ए-बारात की इबादत करें. सामाजिक दूरी बनाए रखें. मस्जिदों और कब्रिस्तानों में नमाज अदा करने से बचें.

केंद्रीय मंत्री नकवी ने एक बयान में कहा कि देश के अधिकतर धर्म गुरूओं, धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने शब-ए-बारात के दिन पूरी तरह से लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करने की अपील की है.

शब-ए-बरात पर नकवी की अपील

बता दें कि इस बार शब-ए-बारात आठ से नौ अप्रैल की रात है. इस्लामी कैलेंडर में इस रात को पवित्र माना जाता है और इस मौके पर लोग मस्जिदों में इबादत करते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'केंद्रीय वक्फ परिषद के जरिए सभी राज्यों के वक्फ बोर्डो को भी निर्देश दिया गया है कि सभी राज्यों के वक्फ बोर्ड लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन करने में प्रशासन की मदद करें और लोगों से शब-ए-बारात के दिन घरों में ही इबादत के लिए अपील करें.'

जमात पर भड़के नकवी, कहा- तालिबानी जुर्म को माफ नहीं किया जाएगा

नकवी लोगों का आह्वान किया, 'हमें अपने-अपने घरों में रहकर इबादत और कोरोना के कहर से हिन्दुस्तान एवं पूरी दुनिया को निजात मिलने की दुआ करनी चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का देश गंभीरता से पालन कर रहा है. हमारी किसी भी तरह की लापरवाही हमारे परिवार, पूरे समाज और मुल्क के लिए परेशानी बढ़ा सकती है. हमें कोरोना को शिकस्त देने के लिए दिशानिर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.