ETV Bharat / bharat

मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराज नहीं हूं : कमलनाथ

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनबन की खबरों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि जब मैं शिवराज सिंह चौहान से नाराज नहीं होता तो ज्योतिरादित्य से कैसी नाराजगी. हालांकि विपक्षी नेता के साथ नाम जोड़े जाने के बयान के सियासी पंडित कुछ और मायने निकाल रहे हैं. माना जा रहा है कि प्रदेश के शीर्ष नेताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.

etvbahrat
कमलनाथ,ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:59 PM IST

भोपाल : कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनबन की खबरों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि जब मैं शिवराज सिंह चौहान से नाराज नहीं होता तो ज्योतिरादित्य से कैसी नाराजगी.

हालांकि विपक्षी नेताओं के साथ नाम जोड़े जाने के बयान के सियासी पंडित कुछ और मायने निकाल रहे हैं. माना जा रहा है कि प्रदेश के शीर्ष नेताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.

मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ

दोनों नेताओं के बीच चल रही नाराजगी को लेकर आज मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया गया कि क्या सिंधिया और आपके बीच विवाद चल रहा है, तो मुख्यमंत्री ने पूछा कि कैसा विवाद.जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप सिंधिया से नाराज हैं तो इस पर कमलनाथ ने कहा, 'मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता'.

आपको बता दें कि कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.

यह भी पढ़ें-कमलनाथ को एक रात भी चैन की नींद नहीं सोने दूंगा : कैलाश विजयवर्गीय

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा था

गौरतलब है कि पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया था कि अगर चुनावी वादे पूरे नहीं हुए तो प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. सिंधिया के इस बयान ने प्रदेश में राजनीति का पारा चढ़ा दिया था. वहीं सिंधिया के बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें सड़कों पर उतरना हैं तो उतर जाएं.

भोपाल : कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनबन की खबरों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि जब मैं शिवराज सिंह चौहान से नाराज नहीं होता तो ज्योतिरादित्य से कैसी नाराजगी.

हालांकि विपक्षी नेताओं के साथ नाम जोड़े जाने के बयान के सियासी पंडित कुछ और मायने निकाल रहे हैं. माना जा रहा है कि प्रदेश के शीर्ष नेताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.

मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ

दोनों नेताओं के बीच चल रही नाराजगी को लेकर आज मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया गया कि क्या सिंधिया और आपके बीच विवाद चल रहा है, तो मुख्यमंत्री ने पूछा कि कैसा विवाद.जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप सिंधिया से नाराज हैं तो इस पर कमलनाथ ने कहा, 'मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता'.

आपको बता दें कि कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.

यह भी पढ़ें-कमलनाथ को एक रात भी चैन की नींद नहीं सोने दूंगा : कैलाश विजयवर्गीय

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा था

गौरतलब है कि पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया था कि अगर चुनावी वादे पूरे नहीं हुए तो प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. सिंधिया के इस बयान ने प्रदेश में राजनीति का पारा चढ़ा दिया था. वहीं सिंधिया के बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें सड़कों पर उतरना हैं तो उतर जाएं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.